पार्षदों, सरपंचों की मदद नहीं ले सकेंगे बीएलओ


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पार्षदों, सरपंचों की मदद नहीं ले सकेंगे बीएलओ

लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित करने के काम में ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स किसी राजनीतिक दल, सरपंच, पंच और किसी जनप्रतिनिधि की सहायता नहीं ले सकेंगे। सभी बीएलओ को प्रतिदिन स्लिप वितरित करने की रिपोर्ट एआरओ को देनी होगी। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी योगेश मेहता ने दी। वे लघु सचिवालय परिसर में विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
मेहता ने कहा कि बीएलओ का चुनाव को शांतिपूर्वक व निर्विघ्न संपन्न करवाने में अहम रोल होता है। वे निष्पक्ष, सजग व सावधान रहकर अपनी ड्यूटी का जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करें। मीटिंग बुलाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं को अपना मत डालने के लिए वोटर स्लिप संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा ही दी जाएगी। यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें किसी प्रकार की कोताही हुई तो इसके लिए संबंधित बीएलओ जिम्मेवार होगा और उस पर कार्रवाई होगी।अधिकारी ने कहा कि बीएलओ अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पोलिंग स्टेशनों की व उसके आस-पास के क्षेत्र की बारीकी से जांच करें और साथ ही वहां के बारे में सटीक फीडबैक एकत्रित करें। इस बारे पूर्ण जानकारी होने पर बीएलओ आम लोकसभा चुनाव 2014 के लिए 10 अप्रैल को होने वाले मतदान को सुचारू व शांतिपूर्वक संपन्न कराने में मददगार साबित होंगे। मीटिंग में तहसीलदार रामफल कटारिया, नायब तहसीलदार अनिल कुमार, नगर परिषद सचिव राजेंद्र वर्मा व चुनाव कानूनगो रामचंद्र आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.