इंटर्नशिप के विरोध में जेबीटी छात्र शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
Internship
इंटर्नशिप के विरोध में जेबीटी छात्र शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

सिरसा : लघु सचिवालय में
जेबीटी छात्र अध्यापकों ने बुधवार को एसएफआई के आह्वान पर इंटर्नशिप के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम
मनजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे
पहले सुबह 11 बजे सभी छात्र
अध्यापक टाउन पार्क में एकत्रित
हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए
सचिवालय में पहुंचे। मौके पर तैनात
पुलिस कर्मचारियों ने छात्र
अध्यापकों को सचिवालय के मैन गेट
पर रोक लिया। कई छात्र
अध्यापकों ने अंदर जाने की कोशिश
की। इसी दौरान एसडीएम मनजीत
सिंह ने सचिवालय गेट के पास
पहुंचकर छात्र अध्यापकों से ज्ञापन
लिया। एसएफआई के प्रदेश सचिव
सुमन ने कहा कि जेबीटी छात्र
अध्यापकों के साथ विभाग खिलवाड़
कर रहा है। जेबीटी करने के बाद
छात्र अध्यापकों को 180 दिन तक
इंटर्नशिप करवाई जाती है। इसके लिए
कोई मानदेय नहीं दिया जाता है।
जिसके कारण छात्रों को आर्थिक
बोझ झेलना पड़ रहा है। उन्होंने
कहा कि इंटर्नशिप के माध्यम से
सरकार मुफ्त के अध्यापक चाहती है।
जबकि स्कूल में अध्यापकों के पद
रिक्त पड़े हुए हैं। एसएफआई के
प्रदेशाध्यक्ष शाहनवाज ने
कहा कि इंटर्नशिप के कारण छात्राओं
को ज्यादा समस्या झेलनी पड़
रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग
इंटर्नशिप को बंद किया जाए, जिन
जेबीटी छात्र अध्यापकों से इंटर्नशिप
करवाई है उन्हें उचित मानदेय
दिया जाए, जेबीटी करने के तुरंत बाद
स्थाई नौकरी दी जाए करने की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस
तरफ ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन
किया जाएगा। मौके पर परमजीत,
मीनू, सतवीर कौर, पूजा, रेखा, नेहा, अजय, मोहित, रामनिवास, कोमल, प्रमोद कुमार, बसंत, अनिल कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.