www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पॉलीटेक्निक में अब ऑनलाइन लें दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन
फरीदाबाद.
हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने मौजूदा सत्र से स्टूडेंट्स के लिए दाखिला प्रक्रिया को आसान
बना दिया है। अब पॉलीटेक्निक स्टूडेंट्स ऑनलाइन फार्म जमा कर
सकते हैं। 11 अप्रैल से यह
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और 7 मई तक आवेदन करने की अंतिम तारीख
रखी गई है। इस नई प्रक्रिया के तहत
स्टूडेंट्स कहीं से
भी अपनी पसंदीदा पॉलीटेक्निक में
फार्म भर एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे।
आवेदन करने के बाद मिले फीस चालान
के तहत स्टूडेंट्स को फीस पंजाब
नेशनल बैंक में जमा करानी होगी। इसके
बाद उसका एडमिशन
पक्का समझा जाएगा।
यह होगा लाभ : प्रक्रिया के लागू होने से काफी फायदे स्टूडेंट्स को मिल रहे
हैं। स्टूडेंट्स के लिए फार्म कभी कम
नहीं पड़ेंगे। खरीदने-जमा करने
की परेशानी दूर हो जाएगी। कहीं से
भी फार्म जमा हो जाएगा।
बहुतकनीकी संस्थानों में फार्म खरीदने
और जमा करने को लेकर लंबी-2 कतारें
नहीं लगानी पड़ेंगी।
अभिभावकों को भी अपने बच्चे के साथ
धक्के खाने के लिए मजबूर
नहीं होना पड़ेगा।
प्रबंधन को राहत : इस प्रक्रिया के लागू होने से केवल स्टूडेंट्स ही फायदे
में नहीं हैं। प्रबंधन को भी राहत है।
आवेदन फार्म प्रकाशित करने,
सभी संस्थानों में भेजने, बेचने और
जमा करने के लिए स्टाफ ड्यूटी लगाने,
भीड़ को संभालने की जैसी परेशानियों से निजात मिली है।
ऐसे करें आवेदन
तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लिंक डाला गया है। वहां पर फार्म
दिया हुआ है। जिसमें जानकारी भरकर
भेजना होगा। इसके बाद अगर वह
फार्म स्वीकार किया गया। तो फीस
चालान आपको प्राप्त होगा।
जिसका प्रिंट निकालकर पीएनबी में
फीस जमा करानी होगी। इसके बाद
उसका नंबर ऑनलाइन भरना होगा।
इसके बाद आपका एडमिशन कंफर्म
समझा जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग
आवेदन के साथ
प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी लगाने से
भी छुटकारा दिलाने के पक्ष में है।
फिलहाल इसके लिए विभाग द्वारा कोई
नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
नोटिफिकेशन के बाद ही इस संबंध में
स्थिति साफ हो सकेगी।
यह तकनीकी शिक्षा विभाग
का अच्छा कदम है। ऑनलाइन
दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सात
मई तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।
- एएस राठी, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट वूमेन पॉलीटेक्निक
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment