नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


Apply for NET
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
फरीदाबाद गुड़गांव के लिए वाईएमसीए यूनिवर्सिटी है समन्वयक केंद्र

गुड़गांव। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने जून में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार हरियाणा में दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मुरथल को नई समन्वयक यूनिवर्सिटी बनाया गया है। जबकि, गुड़गांव-फरीदाबाद के लिए वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को समन्वयक यूनिवर्सिटी बरकरार रखा है। यूजीसी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, जून में होने वाली परीक्षा के लिए देश भर में सात नए समन्वयक यूनिवर्सिटी बनाई गई है। इसका मकसद छात्रों को सहूलियत देना है। शहर में समन्वयक केंद्र होने से परीक्षा फॉर्म जमा करने या परीक्षा देने के लिए ज्यादा दूर सफर नहीं करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करना होगा
नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को यूजीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जेनरेटेड चालान या ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद हार्ड कॉपी समन्वयक केंद्र में जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी या समन्वयक केंद्र द्वारा छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं भेजी जाएगी।
छात्रों को ये होगा फायदा
यूजीसी की मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समन्वयक केंद्र पर फॉर्म भेजना होता है। इसके बाद समन्वयक केंद्र की वेबसाइट पर छात्रों को परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारी दी जाती है। समन्वयक केंद्र अपने शहर में होने की वजह सीधे जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख05 मई
फीस जमा करने की अंतिम तारीख07 मई
प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तारीख10 मई
समन्वयक केंद्र में फॉर्म जमा करने की तारीख15 मई
फीस
सामान्य
450
ओबीसी
क्
225
एससी/एसटी
क्
110

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.