www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
10वीं व 12वीं की ओपन परीक्षा आज से
अमर उजाला ब्यूरो
नारनौल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अंतर्गत ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा आज से शुरू होंगी। इसके लिए जिले में 5 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा सेंटर पर धारा-144 भी लागू होने के साथ-साथ पुलिस बंदोबस्त भी होंगे। वहीं नकल रोकने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ओपन स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 अप्रैल से आरम्भ होगी। 10वीं की परीक्षा 15 से 25 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 7 मई तक होगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए नारनौल शहर में 5 परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए है। इसमें राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो, राजकीय गर्ल्स स्कूल में दो और रेवाड़ी रोड़ स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक परीक्षा सेंटर बनाया गया है। प्रत्येक सेंटर में करीब 250 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केंद्र के आस-पास रहेगी धारा-144
परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा-144 लागू होगी। इसके तहत परीक्षा केंद्र के 100 मीटर चारों ओर से एक से अधिक व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता। इसके साथ ही किसी गड़बड़ी को रोकने व बाहरी तत्वों को बाहर खदेड़ने के लिए पांचों सेंटर पर पुलिस टीम तैनात होगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड व स्थानीय प्रबंधकों की ओर से डीसी व एसपी को पहले ही पत्र लिखकर सूचना दी जा चुकी है।
उड़नदस्ते में शामिल होंगी 5 टीम
परीक्षा को नकल रहित करने के लिए शिक्षा विभाग ने योजना तैयार की है। पांच टीमों को इसमें शामिल किया गया है। इसमें डीसी, डीईओ, एसडीएम की टीम के अलावा शिक्षा बोर्ड भिवानी की टीम शामिल होगी।
टीम मौके पर पहुंचकर परीक्षा सेंटरों का जायजा लेगी।
12वीं परीक्षा का शैड्यूल
तिथि विषय
15 अप्रैल इंग्लिश
16 अप्रैलहोम सांइस
17 अप्रैल हिंदी
18 अप्रैल पॉलटिक्ल सांइस
19 अप्रैलअकॉउटेंसी
21 अप्रैल पब्लिक एडमिस्ट्रिेशन
22 अप्रैल इकनॉमिक्स
23 अप्रैल सोशलोजी
24 अप्रैल बायोलोजी
25 अप्रैलज्योग्राफी
26 अप्रैलफिजिक्स
28 अप्रैलबिजनेस स्टडी
29 अप्रैल कम्प्यूटर सांइस
30 अप्रैल हिस्ट्री
2 मई केमेस्ट्री
3 मई पंजाबी/संस्कृत/उर्दू
5 मईमैथमेटिक्स6 मईइंटरप्रंयोएशीप
7 मई साइक्लोजी/फिलोस्पी
10वीं परीक्षा का शैड्यूल
तिथिविषय
15 अप्रैल हिंदी
17 अप्रैलइंग्लिश
19 अप्रैलमैथ
21 अप्रैल साइंस
23 अप्रैल सोशल साइंस
25 अप्रैल संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी होम साइंस
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment