केयू में कक्षा तत्परता प्रोग्राम के टिप्स मिलेंगे


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
केयू में कक्षा तत्परता प्रोग्राम के टिप्स मिलेंगे
भास्कर न्यूजत्नकुरुक्ष ेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडोटोरियम में मंगलवार को शिक्षा विभाग की तरफ से कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रुहिल ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह दस बजे अम्बाला मंडल स्तरीय कार्यशाला शुरू होगी। कार्यशाला में शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। इसके अलावा कार्यशाला में मौलिक शिक्षा विभाग के महा-निदेशक डी. सुरेश व शिक्षा विभाग के निदेशक चंद्रशेखर भी कार्यशाला में पहुंचेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को कार्यशाला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में अम्बाला मंडल के तहत आने वाले कुरुक्षेत्र, कैथल, अम्बाला, युमनानगर व पंचकूला जिलों के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना संयोजक, डाइट प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल, हैडमास्टर व संबंधित एपीसी भाग लेंगे। कार्यशाला के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पंजीकरण सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगा और साढ़े नौ बजे तक चलेगा। उनके साथ जिला परियोजना संयोजक अरुण आश्री और मेहरा के प्रिंसिपल चंद्रशेखर कौशिक उपस्थित

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.