www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर हुई सरकार
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित स्कूल वाहन नीति बनाई है। नीति और मानक तैयार करने के लिए राज्य, जिला और उप-मंडल स्तर समितियों का गठन किया गया है। विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय कमेटी मानकों को लागू कराएगी। 1परिवहन आयुक्त सुमिता मिश्र ने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी में परिवहन आयुक्त, आबकारी एवं कराधान आयुक्त, परिवहन विभाग के महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक, सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक और प्राथमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को स्कूल बसों की सुरक्षा के मानक तैयार करने की शक्तियां होंगी। जिला स्तर कमेटी में चेयरमैन उपायुक्त होंगे। कमेटी में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक और जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। जिला कमेटी माह में एक बार बैठक करेगी और राज्य स्तर कमेटी द्वारा तैयार किए गए मानकों और नीतियों को लागू करने के लिए कार्य योजना बनाएगी। यह कमेटी जिला में स्कूल बसों का निरीक्षण करेगी। प्रत्येक स्कूल की हर बस का निरीक्षण वर्ष में एक बार करना होगा। जिला कमेटी उप-जिला स्तर कमेटी के निरीक्षण कार्यक्रम की योजना भी बनाएगी। उप-जिला स्तर कमेटी का गठन उपमंडल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें पुलिस उपाधीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव का प्रतिनिधि, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक का प्रतिनिधि सदस्य होगा। 1राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित स्कूल वाहन नीति बनाई है। नीति और मानक तैयार करने के लिए राज्य, जिला और उप-मंडल स्तर समितियों का गठन किया गया है। विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय कमेटी मानकों को लागू कराएगी। 1परिवहन आयुक्त सुमिता मिश्र ने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी में परिवहन आयुक्त, आबकारी एवं कराधान आयुक्त, परिवहन विभाग के महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक, सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक और प्राथमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को स्कूल बसों की सुरक्षा के मानक तैयार करने की शक्तियां होंगी। जिला स्तर कमेटी में चेयरमैन उपायुक्त होंगे। कमेटी में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक और जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। जिला कमेटी माह में एक बार बैठक करेगी और राज्य स्तर कमेटी द्वारा तैयार किए गए मानकों और नीतियों को लागू करने के लिए कार्य योजना बनाएगी। यह कमेटी जिला में स्कूल बसों का निरीक्षण करेगी। प्रत्येक स्कूल की हर बस का निरीक्षण वर्ष में एक बार करना होगा। जिला कमेटी उप-जिला स्तर कमेटी के निरीक्षण कार्यक्रम की योजना भी बनाएगी। उप-जिला स्तर कमेटी का गठन उपमंडल मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें पुलिस उपाधीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव का प्रतिनिधि, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक का प्रतिनिधि सदस्य होगा। 1
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment