प्राइमरी और टीजीटी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग का निर्णय मानने से किया इंकार। शिक्षा मंत्री के आवास पर 24 को किया जाएगा अनशन


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
 बोर्ड के घेराव की भी योजना
परीक्षा पर शिक्षकों व विभाग में ठनी
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : स्कूली शिक्षा विभाग को प्रशिक्षण से पहले शिक्षकों की परीक्षा लेने का निर्णय भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्राइमरी व टीजीटी शिक्षकों ने फैसला मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि नौकरी के दौरान परीक्षा लेना शिक्षा के अधिकार का सरासर उल्लंघन है। कानून में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का प्रावधान तो है लेकिन इसके लिए परीक्षा का कोई उल्लेख नहीं है।1स्कूल शिक्षा विभाग के लिए अब परीक्षा का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं होगा। चूंकि शिक्षकों ने विरोध स्वरूप शुरुआती चरण के आंदोलन की घोषणा कर दी है। 24 मई को शिक्षक प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के झज्जर स्थित आवास पर एक दिन का अनशन करेंगे। विभागीय अधिकारियों के साथ ही शिक्षा बोर्ड का घेराव करने की योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। टीजीटी व प्राइमरी शिक्षक यह भी कह रहे हैं कि अगर प्रशिक्षण के लिए उनकी परीक्षा लेना जरूरी है तो सेवारत अधिकारियों का टेस्ट भी संघ लोकसेवा आयोग द्वारा लिया जाना चाहिए। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक का कहना है कि विभाग के तुगलकी फरमान को शिक्षक किसी सूरत में लागू नहीं होने देंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी विरोध दर्ज कराते हुए संयुक्त आंदोलन करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा लेकर शिक्षकों को अपमानित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना फैसला जल्द वापस ले लें, वरना उन्हें उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व महासचिव दीपक गोस्वामी के अनुसार विभाग की शिक्षक आंकलन परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे ने कहा है कि 26 व 30 मई को आयोजित की जा रही प्राइमरी व टीजीटी शिक्षकों की ट्रेनिंग नीड असेसमेंट परीक्षा का इंक्रीमेंट व अन्य सेवा लाभ से कोई लेनादेना नहीं है। यह परीक्षा केवल शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में ही ली जा रही है। 16प्राइमरी और टीजीटी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग का निर्णय मानने से किया इंकार16शिक्षा मंत्री के आवास पर 24 को किया जाएगा अनशन, बोर्ड के घेराव की भी योजना

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age