हरियाणा में 207 उम्मीदवारों की जमानतें जब्त


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा में 207 उम्मीदवारों की जमानतें जब्त l
चंडीगढ़। हरियाणा में 230 उम्मीदवारों ने लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन 207 अपनी जमानत जब्त करवा बैठे। जीतने वाले 10 सांसदों समेत कुल 23 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा सके हैं। इनेलो के चार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। भिवानी में 3, फरीदाबाद में एक, अंबाला में 2, कुरुक्षेत्र में 3, सोनीपत में 3, सिरसा में 3, रोहतक में 2, हिसार में 2, गुड़गांव में 2 और करनाल में 2 उम्मीदवारों की जमानत बची है। इनेलो उम्मीदवारों की अंबाला, फरीदाबाद, रोहतक और करनाल में जमानत जब्त हुई है जबकि कांग्रेस उम्मीदवारों की फरीदाबाद, हिसार और गुड़गांव में जमानत जब्त हुई है।
भिवानी लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह, दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के राव बहादुर सिंह और तीसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की श्रुति चौधरी को छोड़ अन्य सबकी जमानत जब्त हो गई है। फरीदाबाद में जीतने वाले भाजपा के कृष्ण पाल गुर्जर को छोड़ अन्य सबकी जमानत जब्त हो गई है। इनमें कांग्रेस के सांसद अवतार सिंह भड़ाना और इनेलो के आरके आनंद भी शामिल हैं। अंबाला लोकसभा क्षेत्र से विजयी रहे भाजपा के रतन लाल कटारिया और दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राज कुमार वाल्मीकि को छोड़ इनेलो की कुसम शेरवाल समेत अन्य सब उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
कुरुक्षेत्र से विजेता रहे भाजपा के राज कुमार सैनी, दूसरे स्थान पर रहे इनेलो के बलबीर सैनी और तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के नवीन जिंदल को छोड़ अन्य सबकी जमानत जब्त हो गई है। सोनीपत से विजेता रहे भाजपा के रमेश कौशिक, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के जगबीर मलिक और इनेलो के पदम दहिया को छोड़ अन्य सब उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। सिरसा में इनेलो के चरणजीत रोड़ी जीते हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अशोक तंवर और तीसरे नंबर पर हजकां के सुशील इंदौरा को छोड़ अन्य सबकी जमानत जब्त हो गई है।
रोहतक में विजेता रहे दीपेंद्र हुड्डा और दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के ओपी धनखड़ को छोड़ अन्य सबकी जमानत जब्त हो गई है। इनमें इनेलो के शमशेर खरकड़ा भी शामिल हैं। हिसार से विजेता रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला और दूसरे स्थान पर रहे हजकां के कुलदीप बिश्नोई को छोड़ कांग्रेस के संपत सिंह समेत अन्य की जमानत जब्त हो गई है। गुड़गांव में विजेता रहे भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह और दूसरे स्थान पर रहे इनेलो के जाकिर हुसैन को छोड़ अन्य की जमानत जब्त हो गई है। इनमें कांग्रेस के राव धर्मपाल और आम आदमी पार्टी के योगेंद्र यादव भी शामिल हैं। करनाल सीट पर भाजपा के विजेता रहे अश्वनी चोपड़ा और दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के अरविंद शर्मा को छोड़ इनेलो के जसविंदर संधू समेत अन्य की जमानत जब्त हो गई है।
सिर्फ 23 उम्मीदवार ही जमानत बचा पाए
इनेलो के 4 और कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त
यह है जमानत जब्त होने का नियम
जिस लोकसभा क्षेत्र में कुल वैध मतों के छठे हिस्सा से कम वोट हासिल करने वाले उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है। अंबाला में जमानत बचाने के लिए 201863, कुरुक्षेत्र में 189315, सोनीपत में 163759, सिरसा में 212512, रोहतक में 173120, हिसार में 192378, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 171406, गुड़गांव में 219664, करनाल में 198429 और फरीदाबाद में 187890 मत चाहिए थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.