जल्द ही संशोधित डीडी पावर होगी लागू : भुक्कल


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जल्द ही संशोधित डीडी पावर होगी लागू : भुक्कल 
भास्कर न्यूजत्नपानीपत
डीडी पावर के लिए एक साल से संघर्षरत सरकारी स्कूल के मिडिल हेड्स में फिर से उम्मीद की किरण जाग गई है। अब मिडिल हेड्स को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व विभाग द्वारा जल्द ही संशोधित डीडी पावर लागू करने का आश्वासन दिया गया है। विभाग के इस आश्वासन से मिडिल हेड्स में खुशी का माहौल है। 
विदित हो कि पिछले वर्ष जून में पदोन्नत होने के बाद मिडिल हेड डीडी पावर के लिए संघर्षरत थे। इनकी मांग को देखते हुए इस माह 2 मई को शिक्षा विभाग ने मिडिल हेड्स को डीडी पावर देने के लिए सर्कुलर जारी किया था, लेकिन इस सर्कुलर में सिर्फ स्वतंत्र मिडिल स्कूलों के मिडिल हेड्स को ही डीडी पावर देने की बात कही गई। वहीं सीनियर व हाई स्कूल के अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूलों के हेड सिर्फ बच्चों को मिड-डे मील वितरण और सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाले सभी प्रकार के फंडों का वितरण ही सिर्फ दे सकेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई इस सौगात से खुश होने की जगह मिडिल हेड में नाराजगी बढ़ गई। मिडिल हेड्स की मांग थी कि अगर स्वतंत्र स्कूल के मिडिल हेड्स को डीडी पावर मिला तो हमें क्यों नहीं। अगर विभाग डीडी पावर दे रहा है तो सभी को एक साथ दे।
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद उम्मीद की किरण जगी
मिडिल हेड्स के विरोध को देखकर विभाग ने स्वतंत्र स्कूल के मिडिल हेड्स को भी डीडी पावर के लिए कोई लेटर जारी नहीं किया। मिडिल हेड्स एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस विषय पर सभी मिडिल हेड्स शिक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात की और दो दिन पहले शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से भी मिले। गीता भुक्कल ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में विचार किया जा रहा है। जल्द ही संशोधित डीडी पावर को लागू किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.