पंजाब और हरियाणा कोर्ट के रोक लगाने के बाद राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की जारी होगी नई तिथि


NCERT talent hunt www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की जारी होगी नई तिथि
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा कोर्ट के रोक लगाने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को स्थगित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब अदालत से रोक हटने के बाद ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। परीक्षा रविवार को होनी थी। एनसीईआरटी दो स्तरों पर इस परीक्षा का आयोजन करता है। पहले राज्य स्तर पर परीक्षा होती है। इसे राज्य ही कराते हैं। इनमें चुने हुए बच्चे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठते हैं।
परिषद के प्रवक्ता हेमंत कुमार ने बताया, ‘कोर्ट के हिसाब से नई तिथियों की घोषणा की जाएगी। एनसीईआरटी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन कराता है लेकिन संभव हुआ तो यह देखा जाएगा कि राज्य स्तर की परीक्षा में किस स्तर पर और कहां गड़बड़ी हुई।’ परिषद ने हाल ही में परीक्षा में बड़ा बदलाव किया था। हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग करने का प्रावधान किया था। यह प्रावधान 11 मई को होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा पर लागू होना था। हरियाणा में आयोजित परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली के मामले सामने आए। धांधली के मामले साबित होने पर 9 मई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 11 मई को होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा पर रोक लगा दी है। राज्य स्तर पर हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्था ने पिछले वर्ष 17 नवंबर को परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 20 फरवरी को घोषित किया गया था।
इसके बाद सफल हुए बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठना था।
उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ़ के एक स्कूल के कई छात्रों को उत्तीर्ण करार दिया गया था और इस स्कूल ने परिणाम से ठीक एक दिन पहले समाचार पत्र में अपने स्कूल के उत्तीर्ण छात्रों के नाम प्रकाशित भी करवा दिए थे, लेकिन रोल नंबर नहीं दिए थे। शुक्रवार को जस्टिस जीएस संधावालिया की एकल बेंच के समक्ष मामले की सुनवाई थी और रिपोर्ट में आश्चर्यचकित तथ्य सामने आने के बाद अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
एनसीईआरटी कर सकता है गड़बड़ी की जांच

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.