www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में पीजीटी जीव विज्ञान के लिए एमएससी पर्यावरण विज्ञान विषय को शामिल न करने के मामले में हाईकोर्ट ने हरियाणा शिक्षा बार्ड के सचिव को तलब किया है। गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से याचिका पर सुनवाई करते हुए पीजीटी बायोलॉजी के शिक्षक पद के लिए १६ विषयों को योग्य मानने का आदेश दिया था। इसमें एमएससी पर्यावरण विषय भी शामिल था। लेकिन शिक्षा विभाग ने इन विषयों को भर्ती में शामिल करना तो दूर एचटेट पेपर से ही इन विषयों को हटा दिया था। इसके विरोध में आवेदक नरेश भारद्वाज ने कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के सचिव को २८ जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। नरेश ने कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद एमएससी पर्यावरण विज्ञान सहित नौ अन्य विषयों को एचटेट में पीजीटी जीव विज्ञान की योग्यता सूची में नहीं डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि एचटेट के फार्म में एमएससी क्लीनिकल बायो केमिस्ट्री, एमएससी एग्रीकल्चरल, बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी बायो इंफारमेटिक्स, एमएससी मेडिकल बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी फारेंसिक साइंस, एमएससी माइक्रो बायो टेक्नोलॉजी और एमएससी जिनोमिक्स १० विषयों को शामिल नहीं किया गया है।
Sir pgt bio ka result kab ayaga kya ispar bhi koi case chal raha hai .
ReplyDeleteSir please current any information update
ReplyDelete