www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
नौकरियों में साक्षात्कार भ्रष्टाचार की सबसे बङी कङी है : विनोद
जागरण संवाददाता, नारनौल:
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने युवा वर्ग पर बड़ा पासा फेंकते हुए नौकरियों में होने वाले इंटरव्यू पर
ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में साक्षात्कार भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी कड़ी है।
बेरोजगारों के हित में इसे बंद कराने के लिए वे अपनी ऐडी चोटी का जोर लगा देंगे।
शर्मा शनिवार को नारनौल में लोक
सेवा पंचायत कार्यालय के उद्घाटन
समारोह को बतौर मुख्य
अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि अगर इंटरव्यू बंद कर
दिया जाए, तो बेरोजगार युवाओं
को नेताओं व भ्रष्ट अफसरों के
यहां चक्कर लगाने से मुक्ति मिल
जाएगी। उन्होंने इस तथ्य
का खुलासा करते हुए कहा कि 90
प्रतिशत नंबर हासिल करने
वाला युवा नौकरी के लिए साक्षात्कार
देने जाता है, लेकिन उसकी पहुंच
अच्छी नहीं होने के चलते उसे केवल
पांच-सात नंबर ही मिल पाते हैं और इस
तरह वह मेरिट में छंट जाता है।
यही बड़ी चौंकाने वाली बात है,
जो अभ्यर्थी परीक्षा में मेरिट होल्डर
है, उसकी प्रतिभा इंटरव्यू में पांच-सात
नंबरो की ही कैसी हो सकती है। विनोद
शर्मा ने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं
को नौकरियों से वंचित करने के लिए
इंटरव्यू में कम नंबर दिए जाते हैं और
सिफारिश वाले लड़कों को नौकरी दे
दी जाती है। सारे भ्रष्टाचार की जड़ यह
इंटरव्यू है, इसे यदि खत्म कर
दिया जाय तो प्रतिभा का ह्रास
नहीं होगा। इस अवसर पर दर्शन शर्मा,
कर्मबीर जाखड़, अशोक सैनी, मुकेश
फौजदार, राजेश यादव, सतबीर ठेकेदार,
सुरेश, राजबीर यादव, राजपाल प्रधान,
रूडमल, राजेश पंच, कृष्ण यादव,
छोटेलाल गहली, श्याम सुंदर, रविदत्त,
महेंद्र शर्मा हुडिना व गजेंद्र
कोरियावास आदि अनेक
कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने युवा वर्ग पर बड़ा पासा फेंकते हुए नौकरियों में होने वाले इंटरव्यू पर
ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में साक्षात्कार भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी कड़ी है।
बेरोजगारों के हित में इसे बंद कराने के लिए वे अपनी ऐडी चोटी का जोर लगा देंगे।
शर्मा शनिवार को नारनौल में लोक
सेवा पंचायत कार्यालय के उद्घाटन
समारोह को बतौर मुख्य
अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि अगर इंटरव्यू बंद कर
दिया जाए, तो बेरोजगार युवाओं
को नेताओं व भ्रष्ट अफसरों के
यहां चक्कर लगाने से मुक्ति मिल
जाएगी। उन्होंने इस तथ्य
का खुलासा करते हुए कहा कि 90
प्रतिशत नंबर हासिल करने
वाला युवा नौकरी के लिए साक्षात्कार
देने जाता है, लेकिन उसकी पहुंच
अच्छी नहीं होने के चलते उसे केवल
पांच-सात नंबर ही मिल पाते हैं और इस
तरह वह मेरिट में छंट जाता है।
यही बड़ी चौंकाने वाली बात है,
जो अभ्यर्थी परीक्षा में मेरिट होल्डर
है, उसकी प्रतिभा इंटरव्यू में पांच-सात
नंबरो की ही कैसी हो सकती है। विनोद
शर्मा ने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं
को नौकरियों से वंचित करने के लिए
इंटरव्यू में कम नंबर दिए जाते हैं और
सिफारिश वाले लड़कों को नौकरी दे
दी जाती है। सारे भ्रष्टाचार की जड़ यह
इंटरव्यू है, इसे यदि खत्म कर
दिया जाय तो प्रतिभा का ह्रास
नहीं होगा। इस अवसर पर दर्शन शर्मा,
कर्मबीर जाखड़, अशोक सैनी, मुकेश
फौजदार, राजेश यादव, सतबीर ठेकेदार,
सुरेश, राजबीर यादव, राजपाल प्रधान,
रूडमल, राजेश पंच, कृष्ण यादव,
छोटेलाल गहली, श्याम सुंदर, रविदत्त,
महेंद्र शर्मा हुडिना व गजेंद्र
कोरियावास आदि अनेक
कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment