www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
विभाग के रवैये के खिलाफ गांधीगीरी पर उतरे पीजीटी
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : चार वर्षीय अनुभव के आधार चयनित पीजीटी ने नियुक्ति पाने के लिए शिक्षा निदेशालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। दो दिन से निदेशालय के बाहर धरना दे रहे पीजीटी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रुख को देखते हुए यह निर्णय लिया है।1 भूख हड़ताल के साथ ही चयनित शिक्षक गांधीगीरी भी कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने शिक्षा निदेशालय के बाहर जहां राहगीरों के बूट पालिश किए, वहीं सड़कों के साथ ही गाड़ियों के शीशे भी साफ किए। बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्तियों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।1 बीते दिसंबर में शिक्षा विभाग ने अनुभव के आधार पर 625 पीजीटी का चयन किया था। 13 दिसंबर को इन्हें स्टेशन के साथ ही कर्मचारी कोड भी आवंटित कर दिए गए थे। लेकिन, अगले ही दिन 14 दिसंबर को इनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी गई। तब से लेकर अभी तक पीजीटी की नियुक्तियां नहीं हुई हैं। तीन बार इनके मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग दोबारा से अनुभव प्रमाणपत्र की जांच कराने की तैयारी में है, इसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment