www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बच्चों के बहाने सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी सौगात
नई दिल्ली। महंगाई भत्तो को शत प्रतिशत करने के बाद अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में संप्रग-2 की सरकार ने तकरीबन 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बच्चों के बहाने और सौगात दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान गुपचुप तरीके से तीन अलग-अलग मदों में केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तो बढ़ा दिए गए हैं। भत्ताों की नई दरें 1 जनवरी, 2014 से लागू मानी जाएंगी।
कार्मिक मंत्रालय ने 28 अप्रैल को एक आदेश जारी कर भत्ताों को संशोधित किया है। इनमें बाल शिक्षा भत्तो को 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये सालाना कर दिया गया है। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम महिला कर्मचारियों को बच्चों के देखभाल के लिए मिलने वाले विशेष भत्तो को एक हजार से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। कर्मचारियों के विकलांग बच्चों को मिलने वाले भत्तो को भी संशोधित कर 36 हजार रुपये वार्षिक कर दिया गया है। पहले इस मद में 24 हजार प्रति वर्ष मिलते थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment