स्टेट अवार्डी शिक्षकों के लिए


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

यूटी प्रशासन की ओर से शिक्षक दिवस पर स्टेट अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक अब 65 साल में रिटायर होंगे। 

अभी तक सिर्फ राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षक ही 65 साल में रिटायर होते थे, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने नियमों में संशोधन करते हुए स्टेट अवार्ड या सीसीएसई अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को भी 65 साल तक एक्सटेंशन देने की घोषणा की है।

अभी तक दो साल की ही एक्सटेंशन मिलती थी, लेकिन अब पांच साल मिलेगी। सीबीएसई ने अपने निर्देश में यह स्पष्ट किया है कि 65 साल तक एक्सटेंशन सिर्फ उन्हें मिलेगी जिसका स्वास्थ्य और आचरण ठीक रहा है।

सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्टेट या नेशनल अवार्ड से सम्मानित होने वाले जिन शिक्षकों या प्राचार्यों को 65 साल तक की एक्सटेंशन मिलती है। वह एकेडमिक सेशन पूरा करने के बाद ही रिटायर होंगे।

सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी यूसी बोध की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इससे उन शिक्षकों या प्राचार्यों को कुछ माह की एक्सटेंशन और मिल जाएगी जिनकी रिटायरमेंट मई या जून में है।

एकेडमिक सेशन मार्च तक चलता है और ऐसे में इन शिक्षकों को 9-10 महीने अपनी सेवाएं और देने का मौका मिल जाएगा। शिक्षकों और प्राचार्यों के एकेडमिक सेशन के अंत में रिटायर हनो से स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

यूटी प्रशासन की ओर से हर साल शिक्षक दिवस पर कई शिक्षकों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। ऐसे में सीबीएसई की इस घोषणा से शहर के बहुत से शिक्षकों और प्राचार्यों को लाभ मिलेगा।

ट्राइसिटी के कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक सीबीएसई अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। ऐसे में इन शिक्षकों और प्राचार्यों को भी फायदा मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.