www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
जालंधर/नई दिल्ली.जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम) 2014 के रिजल्ट शुक्रवार रात घोषित किए गए। लड़कों में जमशेदपुर के किसलय राज पहले स्थान पर रहे। उन्हें 360 में से 350 अंक मिले हैं। जालंधर की अदिति ने (लड़कियों) में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 360 में से 335 अंक मिले हैं। अभी जेईई मेन के माक्र्स आए हैं। रैंकिंग सात जुलाई को सीबीएसई की ओर से घोषित की जाएगी। इन स्टूडेंट्स के १२वीं के नंबर भी इसमें जोड़े जाएंगे। आईआईटी में एंट्रेस के लिए जेईई के 60 फीसदी और बारहवीं के रिजल्ट को 40 फीसदी वेटेज दी जाती है। दोनों के जोड़ के बाद रैंक घोषित होते हैं।
जेईई मेन के रिजल्ट घोषित, जालंधर की अदिति व जमशेदपुर के किसलय टॉपर
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment