HBSE के दसवीं के 40 हजार प्रमाणपत्रों में बड़ी गड़बड़ियां


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana 40000 DMC contain wrong information
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के 40 हजार प्रमाणपत्रों में बड़ी गड़बड़ियां पाए जाने से पता चलता है कि कितने सतही तरीके से दायित्व निपटाया जा रहा है।  प्रमाणपत्र में फोटो व हस्ताक्षर प्रिंट गायब होने, एनरोलमेंट नंबर व जन्मतिथि गलत होने जैसी गड़बड़ियों की भरमार है। ऐसे प्रमाणपत्र तो विद्यार्थियों को भेजे नहीं जा सकते, लिहाजा वे दोबारा छपवाने होंगे, जिसमें समय और संसाधन, दोनों का नुकसान होगा। इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का यह अर्थ भी है कि उक्त फर्म के पास दक्ष कर्मचारी नहीं और किसी की अक्षमता का दुष्परिणाम हजारों बेकसूर बच्चे क्यों भुगतें। फर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे काली सूची में डालने में भी नहीं हिचकना चाहिए। आठवीं की परीक्षा में सबसे अधिक विद्यार्थी बैठते थे और परीक्षा संचालन में बोर्ड अधिकारियों के पसीने छूट जाते थे। अब इस परीक्षा को फिर बोर्ड से जोड़ने की तैयारी चल रही है। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age