शिक्षकों ने फिर मांगा प्राचार्य के लिए 7600 रुपए का पे-ग्रेड


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana demand for 7600 grade pay for principal
शिक्षकों ने फिर मांगा प्राचार्य के लिए 7600 रुपए का पे-ग्रेड
:प्रदेशभर के प्राचार्य व शिक्षा अधिकारी 8 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त करेंगे
भास्कर न्यूजत्नझज्जर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन ने शनिवार को झज्जर में प्रदेशस्तरीय बैठक कर लंबित मांगों पर चर्चा की। इसमें प्राचार्य वर्ग की 7600 रुपए पे ग्रेड दिए जाने की लंबित मांग को जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की गई।
एसोसिएशन के प्रधान महेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और सरकार से मांग की गई की बैठक में मांगें पूरी न किए जाने पर बैठक में सर्वसम्मति से 8 जुलाई को प्राचार्य वर्ग व शिक्षा अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से अवकाश लेने का निर्णय लिया गया। महेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। राज्य संगठन सचिव एवं बीईओ राजेश कुमार ने कहा कि एसोसिएशन के पदाधिकारी कई बार मुख्यमंत्री सांसद दीपेंद्र हुड्डा, शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव से मिल चुके हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन के बाद भी मांगें नहीं मानी गई। राजेश ने कहा कि सामूहिक अवकाश लेकर प्राचार्य व शिक्षा अधिकारी 8 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में सत्यवान ढुल रोहतक, प्रेम सिंह पुनिया कैथल, कर्ण सिंह भिवानी, भूपेन्द्र सिंह दलाल हिसार, धर्मपाल करनाल, वीरेंद्र वालिया कुरुक्षेत्र, रमेश छिल्लर, वीरेंद्र नारा, सुनील गर्ग फरीदाबाद, सुरेशपाल यादव यमुनानगर, महासचिव विक्रम सहरावत पानीपत आदि ने विचार व्यक्त किए।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन की बैठक में विचार रखते मुख्य वक्ता।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.