www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana hope for appointment letter PGT
पीजीटी को नियुक्ति पत्र का आश्वासन
विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, भावी नवनियुक्त ‘अनुभवी’ पीजीटी लेक्चर्स ने शिक्षा सदन पर चल रहे धरने प्रदर्शन को तेज कर दिया है। इन शिक्षकों ने अब आगे की रणनीति पर विचार विर्मश करने के लिए गोपनीय मीटिंग बुलाई है। शिक्षकों का कहना है कि अपने परिवार व बच्चों के साथ वे शिक्षा सदन के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे, यहां पर कोई घटना दुर्घटना हुई तो इसके जिम्मेदार वही अफसर होंगे जो शिक्षकों को बात-बात पर परेशान कर रहे हैं। सोमवार से एक बार फिर से सूबे के विभिन्न जिलों से यहां भावी पीजीटी पहुंचकर भूखहड़ताल पर बैठेंगे। शिक्षकों ने राज्य सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
अनुभवी चयनित पीजीटी टीचरों का धरना छठे दिन में प्रवेश कर चुका है। भूख हड़ताल का तीसरे दिन भी शिक्षकों ने शिक्षा सदन के बाहर नारेबाजी की व धरना दिया। शिक्षकों ने अपने आंदोलन के संबंध में अतिरिक्त डायरेक्टर एमके आहूजा को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही, जल्द उनका मसला सुलझाने की अपील की। आहूजा ने आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। भूख हड़ताल पर बैठने वाले पांच शिक्षकों में अनिल कुमार, दिलबाग सिंह मनीष कुमार के अलावा राजीव, मुकेश आर्य शामिल हैं। इन अनुभी चयनित टीचरों को ग्यारह मैमरी कमेटी अतिरिक्त निदेशक एम. के अहूजा को ज्ञापन देने पहुंचे। एमके आहूजा ने सभी से विस्तार से बातचीत की, इस दौरान आहूजा ने आश्वास्त किया कि इन युवाओं के मामलों को जल्द ही हल कर दिया जाएगा। शिक्षकों की कमेटी को अधिकारी ने आशसन दिया कि सभी इसी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं, कमेटी को बताया की तीन-चार दिन में सभी अनुभी टीचर्स को ज्वाइनिंग का आर्डर दे दिया जाएगा। आहूजा के इस आश्वासन के बावजूद कमेटी के सदस्य असंतुष्ट दिखाई दिए। कमेटी में शामिल पांच महिला शिक्षिका परमदीप कौर, गुरकीरत कौर, मुखविंदर कौर, ज्योति बाला, विद्या देवी ने उपरोक्त अधिकारी को बताया कि डेढ़ साल पहले अपनी नौकरी से इस्तीफा दे चुकी हैं और उनका सारा परिवार भूखमरी की कगार पर है। कमेटी के सभी सदस्यों से उपरोक्त अधिकारी ने पूछा कि आपकी धरने के प्रति अगली कार्रवाई क्या है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment