www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana first time P.hd in Chootu ram university
छोटूराम विवि में पहली बार होगी पीएचडी की पढ़ाई
भास्कर न्यूज - सोनीपत
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
मुरथल में पहली बार पीजी और पीएचडी में ऑनलाइन दाखिले
((प्रवेश)) संचालित की जाएगी। विद्यार्थी के आवेदन सिर्फ
ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। विवि के प्रवक्ता के
मुताबिक विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी एमटेक
में बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग, बॉयोटेक्नोलॉजी, कैमिकल
इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग
((हाइवे सेफ्टी एंड इंजीनियरिंग))सिविल इंजीनियरिंग ((स्ट्रक्चर
इंजीनियरिंग)) , कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक
इंजीनियरिंग ((इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल)),इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग
((पॉवर सिस्टम)), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
((वीएलएसआई डिजाइन)),एनर्जी स्टडीज एंड एन्वायरमेंटल मैनेजमेंट,
फूड टैक्नोलॉजी, मैटीरियल साइंस एंड नैनो टैक्नोलॉजी,
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्युएबल एनर्जी विषय में आवेदन कर सकते
हैं।
जबकि एम.एससी. में बॉयोटेक्नोलॉजी, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स,
मैथमेटिक्स ((फाइव ईयर इंटीग्रेटेड))़, फिजिक्स में आवेदन कर सकते हैं
तथा एम आर्क में सबस्टेनेबल आर्किटेक्चर, मास्टर्स इन कंस्ट्रक्शन एंड
रियल एस्टेटमैनेजमेंट, मास्टर्स इन अर्बन एंड रूरल प्लानिंग के लिए
आवेदन कर सकते हैं। एमबीए में मास्टर्स इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन,
एमए इंग्लिश, पीजी डिप्लोमा इन फॉर्ससिंक
बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों में भी आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment