Admission in ITI Kaithal


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

आइटीआइ में दाखिले के लिए उमड़े विद्यार्थी

सीटें 1200 के करीब, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 24, 27 को होगी मेरिट सूची प्रकाशित


जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय आइटीआइ में दाखिला लेना टेढ़ी खीर नजर आ रही है। जिले भर में आठ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र हैं। सभी संस्थानों में दाखिला लेने के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है। आइटीआइ में बेहतर प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के बल पर मेरिट सूची पूरे प्रदेश से हाई होती दिखाई दे रही है। यह हम नहीं बल्कि आइटीआइ के आंकड़े कह रहे हैं। 1संस्थान में सीटें 1200 के करीब हैं लेकिन 19 जून तक पांच हजार से अधिक फार्म की बिक्री हो चुकी है। सीट कम आवेदक अधिक होने से मेरिट सूची का उपर जाना स्वाभाविक है। सभी संस्थानों में फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 24 जून है। फॉर्म लेने के लिए संस्थान में सात कमेटियों का गठन किया गया है जो मेरिट अनुसार प्रॉस्पेकटस जमा करवा रही हैं। 27 जून को मेरिट सूची का प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर जुलाई से दाखिला शुरू की जाएगी। 1कहां कितनी सीट1राजकीय आइटीआइ कैथल : कारपेंटर-42, कोपा-40, कटिंग एंड सीविंग-42, प्रारूपकार सिविल-21, प्रारूपकार मैकेनिक-21, ड्रेस मेकिंग-21, विद्युत-45, इलेक्टोनिक मैकेनिक- 21, फीटर-45, एमसीओइसीएस-21, मैकेनिक मोटर व्हीकल- 21, मैकेनिक आरएसी- 21, मैकेनिक टैक्टर - 21, पेंटर जनरल - 21, पलंबर- 42, स्टैनो अंग्रेजी - 42, स्टैनो हिंदी -42, टर्नर- 32, वेल्डर- 32, वायरमैन- 42 1राजकीय आइटीआइ कैथल : एससीएसपी मशीनिस्ट- 42, टूल एंड डाइ- 24, मशीनिष्ट ग्राइंडर - 16, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर- 20, इंस्टरूमेंट मैकेनिक- 24, फायर टैक्नोलोजी एंड सेफटी मैनेजमेंट- 42, स्टैनो अंग्रेजी- 42, कारपेंटर- 24, कोपा- 40, विद्युतकार- 24, फीटर- 24, मैकेनिक मोटर व्हीकल- 241राजकीय आइटीआइ कलायत एट कैथल : मैकेनिक इलेक्टोक्सि - 24, विद्युत-24, वायरमैन -24, वेल्डर 32, डेस मेकिंग-24, फीटर-24, मैकेनिक आरएसी-24, पेंटर जनरल-24, स्टैनो अंग्रेजी-24, मशीनिस्ट 16, टर्नर-16, पलंबर-42, कोपा-40, एंब्रायडरी एवं निउल वर्क -421राजकीय आइटीआइ पूंडरी : पलंबर-42, स्टेनो हिंदी-42, वेल्डर- 64, टर्नर-16, मशीनिस्ट-261राजकीय आइटीआइ गुहना : कोपा-40, स्टेनो अंग्रेजी-24, वायरमैन- 241राजकीय आइटीआइ गुहला-चीका : कोपा-40, विद्युत-42, कटाई एवं सिलाई-241राजकीय आइटीआइ महिला कैथल : इलेक्टोनिक मैकेनिक- 24, कोपा- 40, डेस्कटाप पब्लिशिंग आपरेटर-48, डेस मेकिंग-48, फैशन टेक्नोलाजी-48, हेयर एंड स्किन केयर-42, स्टैनो अंग्रेजी-45, प्रारूपकार सिविल-24, इंटीरियर डैकोरेशन एंड डिजाइनिंग-24, कंप्यूटर एडिड एंब्रायडरी एवं निडल वर्क- 241राजकीय आइटीआइ महिला पूंडरी : कोपा-20, कटाई एवं सिलाई-21, कंप्यूटर एडिड एंब्रायडरी एवं निडल वर्क- 211राजकीय आइटीआइ पबनावा : विद्युतकार- 24, वेल्डर-16170 प्रतिशत सीटें आरक्षित1राजकीय आइटीआइ में इस बार से चलाए जा रहे एससीएसपी संस्थान में 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। इस संस्थान में नए-नए कोर्स चलाए गए हैं जिससे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूरा लाभ होगा। 30 प्रतिशत सीटें सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों से भरी जाएंगी। 1मेरिट अनुसार दाखिला : प्रधानाचार्य1राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि राजकीय आइटीआइ कैथल, महिला कैथल, पूंडरी, गुहना, गुहला एट चीका, कलायत एट कैथल और पबनावा के लिए दाखिला प्रक्रिया राजकीय आइटीआइ कैथल के प्रांगण में होगी।1 दाखिला पारदर्शिता के आधार पर होगी। दाखिला कमेटी का गठन किया गया है। दाखिला फार्म 24 जून तक जमा कराया जा सकता है।जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय आइटीआइ में दाखिला लेना टेढ़ी खीर नजर आ रही है। जिले भर में आठ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र हैं। सभी संस्थानों में दाखिला लेने के लिए आवेदन शुरू हो चुकी है। आइटीआइ में बेहतर प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के बल पर मेरिट सूची पूरे प्रदेश से हाई होती दिखाई दे रही है। यह हम नहीं बल्कि आइटीआइ के आंकड़े कह रहे हैं। 1संस्थान में सीटें 1200 के करीब हैं लेकिन 19 जून तक पांच हजार से अधिक फार्म की बिक्री हो चुकी है। सीट कम आवेदक अधिक होने से मेरिट सूची का उपर जाना स्वाभाविक है। सभी संस्थानों में फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 24 जून है। फॉर्म लेने के लिए संस्थान में सात कमेटियों का गठन किया गया है जो मेरिट अनुसार प्रॉस्पेकटस जमा करवा रही हैं। 27 जून को मेरिट सूची का प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर जुलाई से दाखिला शुरू की जाएगी। 1कहां कितनी सीट1राजकीय आइटीआइ कैथल : कारपेंटर-42, कोपा-40, कटिंग एंड सीविंग-42, प्रारूपकार सिविल-21, प्रारूपकार मैकेनिक-21, ड्रेस मेकिंग-21, विद्युत-45, इलेक्टोनिक मैकेनिक- 21, फीटर-45, एमसीओइसीएस-21, मैकेनिक मोटर व्हीकल- 21, मैकेनिक आरएसी- 21, मैकेनिक टैक्टर - 21, पेंटर जनरल - 21, पलंबर- 42, स्टैनो अंग्रेजी - 42, स्टैनो हिंदी -42, टर्नर- 32, वेल्डर- 32, वायरमैन- 42 1राजकीय आइटीआइ कैथल : एससीएसपी मशीनिस्ट- 42, टूल एंड डाइ- 24, मशीनिष्ट ग्राइंडर - 16, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर- 20, इंस्टरूमेंट मैकेनिक- 24, फायर टैक्नोलोजी एंड सेफटी मैनेजमेंट- 42, स्टैनो अंग्रेजी- 42, कारपेंटर- 24, कोपा- 40, विद्युतकार- 24, फीटर- 24, मैकेनिक मोटर व्हीकल- 241राजकीय आइटीआइ कलायत एट कैथल : मैकेनिक इलेक्टोक्सि - 24, विद्युत-24, वायरमैन -24, वेल्डर 32, डेस मेकिंग-24, फीटर-24, मैकेनिक आरएसी-24, पेंटर जनरल-24, स्टैनो अंग्रेजी-24, मशीनिस्ट 16, टर्नर-16, पलंबर-42, कोपा-40, एंब्रायडरी एवं निउल वर्क -421राजकीय आइटीआइ पूंडरी : पलंबर-42, स्टेनो हिंदी-42, वेल्डर- 64, टर्नर-16, मशीनिस्ट-261राजकीय आइटीआइ गुहना : कोपा-40, स्टेनो अंग्रेजी-24, वायरमैन- 241राजकीय आइटीआइ गुहला-चीका : कोपा-40, विद्युत-42, कटाई एवं सिलाई-241राजकीय आइटीआइ महिला कैथल : इलेक्टोनिक मैकेनिक- 24, कोपा- 40, डेस्कटाप पब्लिशिंग आपरेटर-48, डेस मेकिंग-48, फैशन टेक्नोलाजी-48, हेयर एंड स्किन केयर-42, स्टैनो अंग्रेजी-45, प्रारूपकार सिविल-24, इंटीरियर डैकोरेशन एंड डिजाइनिंग-24, कंप्यूटर एडिड एंब्रायडरी एवं निडल वर्क- 241राजकीय आइटीआइ महिला पूंडरी : कोपा-20, कटाई एवं सिलाई-21, कंप्यूटर एडिड एंब्रायडरी एवं निडल वर्क- 211राजकीय आइटीआइ पबनावा : विद्युतकार- 24, वेल्डर-16170 प्रतिशत सीटें आरक्षित1राजकीय आइटीआइ में इस बार से चलाए जा रहे एससीएसपी संस्थान में 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। इस संस्थान में नए-नए कोर्स चलाए गए हैं जिससे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूरा लाभ होगा। 30 प्रतिशत सीटें सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों से भरी जाएंगी। 1मेरिट अनुसार दाखिला : प्रधानाचार्य1राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि राजकीय आइटीआइ कैथल, महिला कैथल, पूंडरी, गुहना, गुहला एट चीका, कलायत एट कैथल और पबनावा के लिए दाखिला प्रक्रिया राजकीय आइटीआइ कैथल के प्रांगण में होगी।1 दाखिला पारदर्शिता के आधार पर होगी। दाखिला कमेटी का गठन किया गया है। दाखिला फार्म 24 जून तक जमा कराया जा सकता है।कॉलेज में प्रॉस्पेक्टस पढ़ती छात्रएं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.