www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
स्कूल हेड और प्रिंसिपल की लगेंगी कक्षाएं
शिक्षा के गिरते स्तर के कारण दी जाएगी टेनिंग
अमित कौशिक
करनाल। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी स्कूल हेड को एक दिन की क्लास लगानी होगी। चेंज ऑफ मैनेजमेंट अंडर क्वालिटी एजुकेशन प्रोग्राम में सभी प्राइमरी हेड, मिडल हेड, हाई स्कूल हेड व सीनियर सेकेंडरी हेड को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिस प्रकार से सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, वो एक चिंता का विषय बना हुआ है। हरियाणा बोर्ड का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की अपेक्षा बहुत दयनीय रहा है। हरियाणा बोर्ड कि दसवीं कक्षा का परिणाम 47 प्रतिशत रहा है और बारहवीं का परिणाम 67 प्रतिशत रहा है और दूसरी तरफ सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था।
यही वजह है जिसके कारण अभिभावक सरकारी स्कूलों की बजाय निजी स्कूलों को तवज्जो देते हैं। पहली बार शिक्षा के घटते स्तर को देखते हुए अध्यापकों की बजाय सभी स्कूल हेड को शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
23 जून से शुरू होगा सात दिवसीय कैंप
शिक्षा सुधार के लिए पंचायत भवन में 23 जून से 29 जूून तक यह कैंप लगाया जाएगा। जिसका शुभारंभ डीसी के बलराज सिंह करेंगे। सात दिन के इस कैंप में हर दिन 110 से 120 स्कूल हेड को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 23 जून को करनाल के स्कूल हेड, 24 का घरौंडा, 25 को असंध, 26 को इंद्री, 27 को नीलोखेड़ी, 28 को निसिंग व 29 को बाकी जिन ब्लॉक में अधिक स्कूल हेड हैं उनको ट्रेनिंग दी जाएगी। निरीक्षण के लिए उच्च अधिकारी प्रत्येक दिन उपस्थित रहेगा और गैर हाजिर होने वाले हेड की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को करेगा।
n
ये कैंप सुबह नौ बजे से चार बजे तक लगेगा। इसके बीच में उनको रिफ्रेशमेंट व लंच की व्यवस्था भी की गई है। कैंप के लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। अगर कोई इस कैैंप में भाग नहीं लेगा तो विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। सभी स्कूल हेड को मेल कर दी गई है।
-
देवेंद्र वालिया, एपीसी,
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment