www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे लैब टेस्ट रिपोर्ट
पंचकूला ।
अब जनरल हॉस्पिटल में टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि मरीज या उनके तीमारदार वेब पोर्टल के जरिए घर बैठे ही रिपोर्ट देख सकेंगे। इसके अलावा किस ओपीडी में किस डॉक्टर की ड्यूटी है, इसकी जानकारी भी ऑनलाइन मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत करोड़ों का प्रोजेक्ट तैयार किया है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर भी हो चुका है।
पंचकूला सेक्टर-6 के जनरल हॉस्पिटल और पीजीआई रोहतक को पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है। दिसंबर-2014 तक दोनों जगह यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
इसके बाद धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिला अस्पतालों, मेडिकल कालेजों व पीएचसी, सीएचसी सहित 55 अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। यह सुविधा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम के तहत दी जाएगी।
अस्पताल में मशीन से मिलेगी रिपोर्ट
जनरल अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के बाद मशीन के जरिए टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी। इसके लिए सभी मरीजों के लिए एक बार कोड जेनरेट किया जाएगा और ओपीडी कार्ड के साथ ही यह बार कोड अटैच होगा।
वेब पोर्टल से ये लाभ भी मिलेंगे
- कौन डॉक्टर किस ओपीडी में हैं, पता लगा सकेंगे
- इलाज के लिए डाक्टर से समय ले सकेंगे
- हॉस्पिटल में कौन से इक्यूूपमेंट खराब हैं, इसका भी पता चलेगा
- हॉस्पिटल की सुुविधाओं के बारे में जानकारियां मिल सकेंगी
एक मेडिकल कार्ड पर प्रदेशभर में इलाज
हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम के तहत मरीज चाहे किसी भी जिला अस्पताल से मेडिकल कार्ड बनवाएं, वे प्रदेशभर के हर अस्पताल में इलाज की सुविधा ले सकेंगे। सिस्टम ऑनलाइन होने पर उनका रिकार्ड भी वेबसाइट में अपलोड रहेगा। यह मेडिकल कार्ड एक साल के लिए मान्य होगा।
कोट्स
प्रदेश में 55 अस्पतालों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है और जल्द ही साफ्टवेयर भी तैयार कर लिया जाएगा। इससे मरीज घर बैठे टेस्ट रिपोर्ट, डॉक्टरों से मिलने का समय, हॉस्पिटल में सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। पंचकूला जनरल अस्पताल और पीजीआई रोहतक को पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है।
- डा. एनके अरोड़ा, हेल्थ महानिदेशक, हरियाणा
पंचकूला और पीजीआई रोहतक में होगी सुविधा !
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment