लर्निंग लेवल असेसमेंट की सूची विवादों में चंडीगढ़ (ब्यूरो)। शिक्षा विभाग द्वारा नियम 134 ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिले के लिए जारी की गई सूची फिर विवादों में आ गई है। सूची में पंचकूला से मात्र एक बच्चे का नाम शामिल किया गया है, जबकि 42 बच्चों ने लर्निंग लेवल असेसमेंट की परीक्षा दी थी। अभिभावकों का कहना है कि जिस स्क्ूल में परीक्षा का सेंटर बनाया गया, वहां पर पेपर में आवेदन संख्या लिखनी थी। जबकि बच्चों से स्कूल वालों ने रोल नंबर लिखवा दिए। जिसके कारण इन बच्चों का नाम सूची में नहीं आ पाया। शुक्रवार को अभिभावक इस मुददे को लेकर विभाग की अतिरिक्त निदेशक रितु चौधरी से मिले। पंचकूला सेक्टर 14 के पंडित आनंद कुमार और सकेतड़ी निवासी भारत भूषण बंसल ने बताया कि शिक्षा विभाग की गलतियों का खामियाजा अभिभावक भुगत रहे हैं। परीक्षा में आवेदन संख्या भरनी थी लेकिन रोल नंबर भरवा दिया गया। उन्होंने बताया कि रितु चौधरी को इस बावत उन्होंने शिकायत लिख कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान करवाएंगी। विभाग ने पहले ही यह सूची जारी करने में विलंब किया है। अब और विलंब होगा तो बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment