www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
30 जून तक मिल सकते हैं नियुक्ति पत्र ।
नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से शिक्षा सदन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) अभ्यर्थियों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। हुड्डा ने 30 जून तक पात्रों को नियुक्ति पत्र जारी करने का भरोसा दिलाया। इस आश्वासन के बावजूद अभ्यर्थियों ने धरना जारी रखने का फैसला लिया। उनका कहना है कि धरना तभी समाप्त होगा जब नियुक्ति पत्र हाथ में आ जाएंगे। अनुभव आधार पर चयन सूची में स्थान पाने वाले ६२५ पीजीटी २९ दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं, करीब दो हजार डीम्ड यूनिवर्सिटी पीजीटी पिछले १३ दिनों से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि सरकार कभी दस्तावेजों की जांच तो कभी किसी और बहाने से नियुक्ति पत्र देने के मुद्दे को लटकाती आ रही है।
जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेंगे, धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment