हाईस्कूलों में होगी 7 हजार शिक्षकों की भर्ती


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हाईस्कूलों में होगी 7 हजार शिक्षकों की भर्ती
शैलेंद्र श्रीवास्तव अमर उजाला,
मुख्य सचिव ने दी जानकारी
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
के तहत प्रदेश में खोले जा रहे
राजकीय हाईस्कूलों में 7000
शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए
ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार
कर अनुमोदन लिया जाएगा। मॉडल
स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर
शिक्षा दी जाएगी।
मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सोमवार
को राष्ट्रीय माध्यमिक
शिक्षा अभियान परिषद शासी निकाय
की बैठक में ये जानकारियां दीं।
मुख्य सचिव ने कहा कि शैक्षिक
दृष्टि से पिछडे़ 680 विकास खंडों में
माध्यमिक स्तर की शिक्षा लेने
वाली छात्राओं के लिए केंद्रीय मदद
से छात्रावास का निर्माण
कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

31 अक्तुबर 2014 को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले तथा गृह जिलों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला करने की हिदायत अब मिडल हेड नहीं करेंगे एपीएआर में रिपोर्ट : गोयल राजकीयउच्च विद्यालयों वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त मििडल हेड अब शिक्षकों की एनुअल परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (एपीएआर) नहीं करेंगे। इस बारे में मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल से हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर गोयल ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्च वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मिडल हेड शिक्षकों की एपीएआर पर रिपोर्ट नहीं करेंगे, जिसके बारे में नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा। गोयल ने बताया कि 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से शिक्षा सदन पंचकूला में मिला। प्रेस सचिव डॉ. रजनीश कौशिक ने बताया कि शिक्षा विभाग को एक से आठ कक्षा तक के लिए 100 करोड़ और नौवीं से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए 30 करोड़ रुपए वित्त विभाग से एलटीसी के लिए मिल चुके हैं। पहले यह पैसा केवल सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ही मिलता था। इस वर्ष विभाग के कुल कर्मचारियों के 50 प्रतिशत को और 2015 में बाकी बचे 50 प्रतिशत को इसका लाभ दिया जाएगा। Home

See Also

Education News Haryana topic wise detail.