सीएम आवास घेरने जा रहे रोडवेज कर्मियों को रो

सीएम आवास घेरने जा रहे रोडवेज कर्मियों को रोका जागरण संवाददाता, रोहतक : रोडवेज के 3519 रूट परमिट निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास घेरने का प्रयास किया। सीएम आवास घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस प्रशासन ने शीला बाईपास चौक पर ही रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। उन्हें मुख्यमंत्री से 15 जुलाई को चंडीगढ़ में मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। 1 रोडवेज को उजाड़ने की कोशिश : प्रदर्शन से पूर्व हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सभी कर्मचारी नए बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान सरबत पूनिया व महासचिव धर्मवीर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3519 रूट परमिट प्राइवेट कंपनियों को सौंपकर रोडवेज विभाग को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है, जिसे कर्मचारी बिलकुल भी सहन नहीं करेंगे। प्रदेश सरकार रोडवेज को नुकसान पहुंचाना चाहती है। आज तक कर्मशाला में एक भी कर्मचारी की भर्ती नहीं की गई है। प्रदेशभर में चालकों की कमी के चलते करीब 700 बसें खड़ी हैं और विभाग के हजारों पद खाली होने के बाद भी कोई प्रमोशन नहीं किया जा रहा। एचबारईसी के सर्विस नियमों को बदलकर वहां के कर्मचारियों को प्रमोशन के लाभ से वंचित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age