आमरण अनशन शुरू करेंगे प्राथमिक शिक्षक राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार से खफा होकर आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक 15 जुलाई को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन का घेराव व शिक्षा बचाओ सम्मान बचाओ रैली कर आमरण अनशन की घोषणा कर देंगे। शिक्षकों ने शिक्षा विभाग पर बेतुके प्रयोगों का आरोप लगाकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है। 1राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान व मुख्य सचिव सुनील बास ने कहा कि सहमति होने के बावजूद लंबे समय से संघर्षरत प्राथमिक शिक्षकों की जायज मांगों को मानने के बजाए सरकार व शिक्षा विभाग मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। न तो मुख्य शिक्षकों की हेड टीचर के पद पर पदोन्नति हो रही है, न ही सामान्य अंतर जिला स्थानांतरण नीति पर अमल हो रहा है। वर्ष 2000 में चयनित शिक्षकों के खिलाफ राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्य किया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment