HSLA ने आंदोलन का किया एलान


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हसला ने आंदोलन का किया एलान
जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन (हसला) ने लंबित मांगें पूरी न होने पर राज्य व्यापी आंदोलन का एलान किया है। सोमवार देर रात सोनीपत में संपन्न हुई हसला की प्रदेशस्तरीय बैठक में निर्णय लिया किया गया कि अब हसला अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। 1हसला के राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने बताया कि 18 से 28 जुलाई तक जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगी। 3 अगस्त तक मांगों पर अमल न हुआ तो 4 अगस्त से लेक्चरर नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे। दलाल ने बताया कि सरकार ने 28 नवंबर को उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर आश्वासन दिया था कि 5400 पे ग्रेड के अलावा पदोन्नति अनुपात, लेक्चर्स पदनाम आदि मांगें जल्द पूरी कर दी जाएंगी। लेकिन सात माह में कमेटी ने एक बार भी हसला से बैठक नहीं की।1दलाल ने बताया कि हसला के प्रस्तावित आंदोलन के अंतर्गत प्रथम चरण में 18 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन होंगे। 18 जुलाई को हिसार, गुड़गांव व करनाल, 21 जुलाई को भिवानी, फरीदाबाद व जींद, 22 जुलाई को महेंद्रगढ़, अंबाला व सिरसा, 23 जुलाई को पानीपत, पलवल व फतेहाबाद, 24 जुलाई को रोहतक, कैथल व कुरुक्षेत्र, 25 जुलाई को झच्चर, रेवाड़ी व यमुनानगर तथा 28 जुलाई को सोनीपत, मेवात व पंचकूला जिला मुख्यालयों पर धरने दिए जाएंगे। 1उन्होंने कहा कि अगस्त महीने के आंदोलन का प्रारूप जंतर-मंतर पर ही तय किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.