सकैंण्डरी शिक्षा निदेशक पत्र जारी करवाने में मिली RAAS -41 को बड़ी कामयाबी - letter


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
DSE पंचकूला पर राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ के राज्य प्रधान दिनेश यादव जी व उपस्थित गैस्ट टीचर्ज ।
तीन वर्ष की पांलिसी के तहत नियमित करने की प्रक्रिया को शुरु करवाने का सकैंण्डरी शिक्षा निदेशक पत्र जारी करवाने में मिली RAAS -41 को बड़ी कामयाबी । 
पक्के करने की प्रक्रिया तुरन्त पूरी करवाने के लिये 17 जुलाई को DC कार्यालय पर होंगे ज़ोरदार प्रदर्शन ।
=======================================================================
गेस्ट सथिओ 17 जुलाई को Dse पर Raas द्वारा 3 साल की पॉलिसी को लागू करवाने के लीये ज़ोरदार प्रदर्शन कीयागया ! उस के बाद दोनों डाइरेक्ट्स ने Raas के नेताओं को बातचीत के लीये बुलाया ! डाइरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन ने मान लीया ही की सभी गेस्ट तीन साल की पॉलिसी में आते है ओर उन्होंने अपने करम्चरिओ को लीख़ीत में सभी Deos को पत्र जारी कर गेस्ट के केस माँगने को कह भी दीया है ! डाइरेक्टर प्राइमरी ने 7 दिन का टाइम मांगा है ओर कहाँ है की जब मेरे सीनियर डाइरेक्टर ने पत्र जारी कर दीया है तो हम भी जारी कर देंगे पर म पेह्ले मेडम सूरीना राजन से बात करूंगा !
अब देखना है की गेस्ट मे कीतना दम है ओर वो कितने जल्दी प्राइमरी डाइरेक्टर से पत्र जारी करवा सकते है ! यदि रेग्युलर का लेटर जल्दी जारी करवाना है तो Raas का खुल कर साथ देना होगा ! इसी कड़ी में 17 जुलाई को सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल पर Dc ऑफीस पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में पंहूँचे ओर 20जुलाई को रोहतक में होने वाली रॅली में भी अपने सथिओ सेहीत भाग ले ! Raas 41 आप को अस्वसान देंता है की हम जल्द रेग्युलर होंगे ! डाइरेक्टर सेकेंडरी द्वारा जारी पत्र की फोटो साथ संलग्न है


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.