निदेशालय ने 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर किया गंभीर निर्णय खराब रिजल्ट देने वाले स्कूल नपेंगे ! फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कम पर्सेंट देने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों पर शिक्षा निदेशालय की गाज गिरनी तय हो गई है। निदेशालय के अधिकारियों के निर्देश पर जिले में 20 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले सरकारी स्कूलों की सूची मांगी गई है। शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर गंभीर निर्णय लिया है, जिसमें 20 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूल मुखियाओं को सीधा तलब कर खबर लेने की बात कही गई है। बताया जाता है कि पिछले दिनों खराब परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों की खबर ली थी। उसके बाद शिक्षक व प्रधानाचार्यों को सीधे पंचकूला में जाकर परीक्षा परिणाम पर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। यही नहीं उससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी को भी खराब परिणाम को लेकर संतुष्ट करना होगा। अगर खराब परिणाम पर संतोषजनक जवाब प्रधानाचार्य व शिक्षकों का नहीं रहा तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जानकार कहते हैं कि लंबे समय से स्कूली शिक्षक और प्रधानाचार्य विद्यार्थियों की पढ़ाई से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिससे लगातार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर असर पड़ रहा है। 20 फीसदी से कम परिणाम देने वाले सरकारी स्कूलों की सूची मांगी गई शिक्षक व प्रधानाचार्यों को पंचकूला जाकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा शुरू कर दी गई है। एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही उच्चाधिकारियों के पास भेज दी जाएगी। बाकी का निर्णय स्वयं शिक्षा अधिकारी करेंगे। -राजीव कुमार अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद प्रदेश के निचले पायदान पर रहा रिजल्ट शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश न लगाने का स्कूल प्रधानाचार्यों को दोषी भी माना गया है। ऐसे में दोनों को ही अपने-अपने स्पष्टीकरण मुख्यालय जाकर देनेे होंगे। अगर ऐसा हुआ तो जिले के अधिकांश स्कूलों के मुखियाओं सहित शिक्षकों पर गाज गिरना तय है। यहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में 10वीं, 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम प्रदेश के निचले पायदान पर रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment