फिर से होगी परीक्षा, विभाग ने रोल नंबर जारी किए ! कैथल। हाईकोर्ट के आदेश पर नवंबर 2013 में हुई नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा अब दोबारा से ली जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने रोल नंबर जारी किए जाएंगे। 20 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। उच्च न्यायालय के आदेशों पर परीक्षा को रद्द किया गया है। गत नवंबर 2013 में देश भर में दसवीं कक्षेा के विद्यार्थियों को 6000 रुपये की छात्रवृत्ति देने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें जिले भर से 600 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पांच साल तक छह हजार रुपये प्रति वर्ष यह छात्रवृत्ति दी जाती है। परीक्षा के परिणाम में धांधली के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। पता चला था कि एक परीक्षा केंद्र में एक ही कमरे के 23 विद्यार्थियों को पास कर दिया गया था। शिकायत मिलने के बाद सुनवाई उपरांत हाईकोर्ट ने परीक्षा रद्द किए जाने के आदेश जारी किए थे। प्रतियोगिता के कोआर्डिनेटर विनय गुलाटी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार फिर से परीक्षा ली जा रही है। कैथल में 600 बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। लेकिन इसमें एक भी बच्चा पास नहीं हो पाया था। अब फिर से यह परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी 20 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से रोल नंबर ले सकते है। हाईकोर्ट के आदेश पर रद हुई थी टैलेंट सर्च परीक्षा परीक्षा के परिणाम में धांधली के बाद कोर्ट ने दिए थे आदेश !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment