लैब सहायकों को 14 माह का बकाया वेतन मिलेगा चंडीगढ़ : हरियाणा में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे मैसर्स कोर एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी के लैब सहायकों को वेतन के बकाये की अदायगी का रास्ता साफ हो गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस कंपनी द्वारा बनाई गई आइसीटी लैब्स में तैनात लैब सहायकों के सितंबर 2012 से इस साल अप्रैल तक बकाया वेतन जारी करने का फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विवेक अत्रे के मुताबिक लैब्स में तैनात सहायकों के सितंबर, 2012 से फरवरी, 2013 तक के 6 महीनों के वेतन बकाया पहले ही जारी किए जा चुके हैं तथा मार्च 2013 से इस साल अप्रैल तक के 14 महीने के शेष बकाया जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पैसा पांच किश्तों में जारी किया जाएगा, जिसमें से पहली चार किश्तें तीन-तीन महीने के वेतन के बराबर और पांचवीं किश्त दो महीने के वेतन के बराबर होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment