बोर्ड के संयुक्त सचिव से मिले अध्यापक भिवानी : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा से संबंधित आवेदन पत्रों फीस में अध्यापकों, छात्रों अभिभावकों के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की। इस प्रतिनिधिमण्डल की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष वजीर सिंह ने की। अध्यापक नेताओं ने बोर्ड अधिकारी को बताया कि बोर्ड द्वारा भेजी दसवीं बारहवीं कक्षा की चैक लिस्ट में परिवर्तन करने का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि परिवर्तन के विकल्प की नई चैक लिस्ट डाली जाए ताकि गलतियां नहीं हो। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय बहुत से बच्चों के नाम लिस्ट में दो या तीन बार भरे गए। इस कारण बोर्ड ने भरे हुए फार्मों के हिसाब से फीस ली है। इस कारण विद्यालय मुखिया या अभिभावकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि चैक लिस्ट में जन्म तिथि से संबन्धित काफी गलतियां हैं। उन्हें ठीक करने का कोई विकल्प नहीं दिया गया। अध्यापक नेताओं ने मांग की है कि सभी त्रुटियों को दूर कर ज्यादा भरी फीस को वापिस किया जाए। इसी प्रकार ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। बोर्ड सचिव जल्दी ही अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत कर समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो अध्यापक आंदोलन करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment