एक नवंबर से पंजाब के बराबर मिलेगी कर्मचारियों को सैलरी....टोल बंद....ड्राइवराें के पद के लिए सर्विस रूल्स में संशोधन....शिक्षक भर्ती के पात्रता नियमों में संशोधन....ब्याज माफ......


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पानीपत रैली की घोषणाओं
पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
एक नवंबर से पंजाब के बराबर मिलेगी कर्मचारियों को सैलरी
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब के बराबर सैलरी दी जाएगी। बढ़ी हुई सैलरी आगामी एक नवंबर यानी विधानसभा चुनाव के बाद मिलेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसके अलावा कई अहम फैसले लिए।
टोल बंद किया: कैबिनेट ने टोल प्वाइंट टीपी-28-भटटू लूदेसर-जमाल रोड (जो राजस्थान सीमा तक है) को बंद करने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी सरकार ने ऐसे 10 टोल बंद कर दिए थे, जिनकी कलेक्शन 50 लाख रुपये सालाना से कम था।
चालकों को राहत: कैबिनेट ने ड्राइवराें के पद के लिए सर्विस रूल्स में संशोधन किया है। लिहाजा ड्राइवर चाहे सीधी भर्ती से या फिर पदोन्नति द्वारा लगे हों, उन्हें एक समान सैलरी मिलेगी।
शिक्षक भर्ती के पात्रता नियमों में संशोधन ः
सरकार ने इस संबंध में अलग-अलग नियमों में भी संशोधन किया है। जिन शिक्षकों को चार साल का अनुभव है और जिन्होंने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा या राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है और जिनके पास बीएड की शैक्षणिक योग्यता नहीं है, उन्हें सेवा नियम 1998 के तहत पहली अप्रैल, 2015 तक बीएड और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। इसी तरह अन्य संशोधन पीजीटी टीचरों के लिए भी किए गए। हरियाणा सरकार ने जनहित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जिन में प्रमुखरूप से मंत्रिमंडल ने मेवात जिले की पुन्हाना तहसील को उपमंडल का दर्जा देने का निर्णय लिया है।
वहीं सहकारी बैकों द्वारा किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण सहकारी बैकों से लिए फसली कर्ज की समय पर अदायगी करने वाली किसानों का समस्त ब्याज सरकार वहन करेगी। वर्तमान में लिए जाने वाला चार प्रतिशत की ब्याज राशि की अदायगी सरकार द्वारा सहकारी बैंक को दी जाएगी।
इसकेअलावा सहकारी बैंकों द्वारा किसानों द्वारा लिए गए लंबी अवधि के कर्जों पर आधा ब्याज माफ होगा। सहकारी बैंकों से जिन किसानों ने लंबी अवधि के कर्ज लिए हैं वे समय पर अदायगी करते हैं तो उनका आधा ब्याज सरकार वहन करेगी।
वहीं राज्य के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान। राज्य के सभी कर्मचारियों को एक नवंबर, 2014 से पंजाब के बराबर वेतनमान दिए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन मौजूदा वेतन विसंगति आयोग तय करेगा।
उधर सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 की गई है।
उसके साथ ही सरकार ने विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और बेसहारा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन, विकलांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता और बौनों को मिलने वाली पेंशन राशि एक नवंबर से 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी है।
हेडमास्टर पदोन्नति अनुपात में संशोधन
चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल के निर्णय के मुताबिक प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति हाई स्कूल के हेडमास्टर या पीजीटी अध्यापकों में से 33:67 के अनुपात में की जाती है। पीजीटी के स्वीकृत पद 33,000 हैं और इस समय 15,000 कार्यरत हैं। हाई स्कूल हेडमास्टर के स्वीकृत पद 1500 हैं। इस समय 1300 हाई स्कूल हेडमास्टर कार्यरत हैं। इसी प्रकार, पीजीटी की संख्या बढ़ रही है और हाई स्कूल हेडमास्टर की संख्या स्थिर है। इसलिए मंत्रिमंडल ने 33:67 के अनुपात को 20:80 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने शारीरिक शिक्षा में पीजीटी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने का भी निर्णय लिया है। पीजीटी शारीरिक शिक्षा की शैक्षणिक योग्यता शारीरिक शिक्षा में एमए और बीएड है। लेकिन अब यह संशोधन किया गया है कि यह योग्यता बीएड की बजाय शारीरिक शिक्षा में एमए के साथ-साथ बीपीएड या डीपीएड होगी। शारीरिक शिक्षा में टीजीटी के लिये प्राथमिक स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति के कोई अवसर नहीं थे। इसलिए शारीरिक शिक्षा के टीजीटी के लिए भी प्राथमिक स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति देने के लिए आवश्यक संशोधन करने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age