www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अनुबंधित टेलीफोन ऑपरेटरों पर गाज
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अनुबंधित टेलीफोन आपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने के लिए शिकायत केंद्रों पर वर्ष 2012 में 171 ऑपरेटरों को नियुक्त किया किया गया था। 1 अब शिकायत सुनवाई केंद्रों पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बिजली निगमों के कर्मचारी आपरेटरों की बहाली न होने पर इसे चुनावी मुद्दा बना सकते हैं। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति व अन्य शिकायतों की ठीक प्रकार से सुनवाई न होने की शिकायतांे के बाद निगम ने फरीदाबाद सर्कल में 68, गुड़गांव में 68, पलवल में 20, रेवाड़ी में 11 व नारनौल सर्कल में चार टेलीफोन आपरेटरों को शहरी क्षेत्रों के शिकायत केंद्रों पर लगाया था। आपरेटरों ने उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान भी कराया। जिसकी उपभोक्ताओं ने निगम प्रबंधकों से सराहना भी की, लेकिन अचानक आपरेटरों को नौकरी से निकालने के बाद उपभोक्ता और अन्य कर्मचारी सन्न हैं। टेलीफोन आपरेटर जहां सड़क पर आ गए हैं, वहीं अन्य कर्मचारी इनकी सेवा बढ़ाने के लिए आंदोलन पर आमादा हैं। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र हुड्डा और महासचिव सुभाष लांबा ने छंटनी की निंदा की है। उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री, बिजली मंत्री, मुख्य सचिव व निगम के चेयरमैन को पत्र लिखकर उपभोक्ताओं के हितों के मद्देनजर आपरेटरों को वापस सेवा में लेने की मांग की है। यूनियन ने निगम प्रबंधकों को चेताया है कि अगर छंटनी किए गए आपरेटरों को वापस सेवा में नहीं लिया गया तो निर्णय के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment