हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने दोबारा शुद्घि पत्र निकालने के लिए डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन को लिखा पत्र


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने दोबारा शुद्घि पत्र निकालने के लिए डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन को लिखा पत्र
आरसी त्रिपाठी | अम्बाला
7036पीजीटीऑनलाइन आवेदनकर्ताओं के लिए यह खुशखबरी है कि वह पुन: एक बार और आवेदन कर सकेंगे। उनके दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन द्वारा दोबारा शुद्घि पत्र (कोरिजेंडम)निकाला जाएगा। शुद्धि पत्र निकलवाने के लिए स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने शुक्रवार को डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन हरियाणा को पत्र भी लिख दिया है।
कोड आॅफ कंडक्ट लागू होने की वजह से दोबारा शुद्धि पत्र प्रकाशित होने का मामला इलेक्शन कमीशन के पाले में है। लिहाजा मामले में सरकार के पहल की भी जरूरत पड़ेगी। इसके बाद ही इलेक्शन कमीशन की अनुमति मिलेगी।
इलेक्शन कमीशन से अनुमति मिलने के बाद डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन ही गाइड लाइन तय करते हुए शुद्धि पत्र तैयार कराकर हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड काे भेजेगा। इसके प्रकाशन का जिम्मा बोर्ड के ऊपर होगा। इधर भास्कर से हुई बातचीत में एडिशनल डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन ने भी कह दिया है कि पत्र मिलते ही वह उसके आगे की कार्रवाई करेंगे।
शुद्धिपत्र प्रकाशित होने के बाद 10 दिन की मिलेगी मोहलत : भर्तीबोर्ड के चेयरमैन खजान सिंह सांगवान ने बताया कि शुद्धि पत्र प्रकाशित होने के बाद ऑनलाइन आवेदकों को 10 दिन की मोहलत दी जाएगी। ताकि कोई भी पीजीटी आवेदक फार्म भरने से वंचित हो सके।
फॅार्म/शुद्धि पत्र की खामियों की ओर ध्यान दिलाने की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा काम रिक्रूटमेंट का है। हमें जो भी गाइडलाइन डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन हरियाणा से प्राप्त होती है, वह ज्याें का त्यों प्रकाशित करा देते हैं। कोई कांट-छांट नहीं करते।
डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन ही तय करेगा कि पूर्व में प्रकाशित शुद्धि पत्र अथवा ऑनलाइन आवेदन में क्या खामियां थी और उसमें से क्या-क्या दूर किया जाए। गौरतलब है कि पीजीटी अॉनलाइन आवेदन में लगातार मिल रही खामियों का मामला दैनिक भास्कर 15 सितंबर, 22 सितंबर और 25 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है। जिसके बाद बाद बोर्ड चेयरमैन ने दोबारा शुद्धि पत्र प्रकाशित कराने का निर्णय लिया है।
लगातार मिल रही थी शिकायत : सांगवान
^पीजीटीऑनलाइन आवेदन में आवेदकों की आेर से लगातार मिल रही शिकायतों और खामियों को देखते हुए आवेदकों के लिए दोबारा शुद्धि पत्र निकाला जाएगा। इस संदर्भ में शुक्रवार को ही डायरेक्टर सेकेंडरी को पत्र लिखकर भेज दिया गया है। खजानसिंह सांगवान, चेयरमैनहरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड
पत्र मिलते ही कार्रवाई की जाएगी : आहुजा
^हमें अभी पत्र मिला नहीं है। पत्र मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में निकली खामियों को भी दूर किया जाएगा। ताकि सभी पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकें। मुकेशआहुजा, एडिशनलडायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन पंचकूला हरियाणा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.