www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अखिल भारतीय परीक्षा पास करने पर मिलेंगे दो लाख रु.
प्रदेश सरकार की पहल
चंडीगढ़| हरियाणासरकार 2013 की अखिल भारतीय परीक्षाओं में श्रेष्ठ आए छात्रों को 9 तारीख को सम्मानित करेगी। सरकार आईएएस, आईएफएस आईपीएस, इंजीनियरिंग सेवा, इकोनॉमिक सर्विसेज, इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एवं वन सेवा परीक्षा पास करने वालों को दो लाख रु., सिविल सेवा ग्रेड-ए की परीक्षाएं पास करने पर एक लाख रु. देगी। इनके टॉपर को 5 लाख मिलेंगे। जेईई (मेन) जेईई (एडवांस) 5-5 टॉपर, कैट, गेट, सीबीएस (पीएमटी), एम्स (पीएमटी), सीएलएटी, रक्षा सेवाओं सीबीएसई/आईसीएसई/हरियाणा स्कूल बोर्ड (जमा2, तीनों संकाय) मैट्रिक के प्रथम तीन टॉपर्स को एक-एक लाख रु. मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड के विजेता को एक लाख टॉपर को 5 लाख रु. मिलेंगे।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 19,110 आशा वर्करों को 1 सितम्बर से 1,000 रु. मानदेय मिलेगा। इन्हें पहले 500 रु. ही मिलते थे। जो इस साल फरवरी में मिलना शुरू हुआ था। उसके पहले मानदेय नहीं मिलता था। आशा वर्कर 10 हजार रु. वेतन के लिए आंदोलनरत हैं। इससे सरकारी खजाने पर 40 करोड़ रु. भार बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment