भिवानी और मेवात के नौ केंद्रों की परीक्षाएं रद


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
भिवानी और मेवात के नौ केंद्रों की परीक्षाएं रद
भिवानी। बेतहाशा नकल की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने 18 व
20 सितंबर को हुई नौ केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी है। इसमें
जिले के 6 व मेवात के तीन परीक्षा केंद्र शामिल हैं। इसके
अलावा मेवात के ही दो केंद्रों को बाहरी हस्तक्षेप के चलते
अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। विभिन्न उड़नदस्तों की निरीक्षण
रिपोर्ट के सत्यापन के बाद बोर्ड ने सोमवार को यह निर्देश
जारी किए।
बोर्ड प्रवक्ता के मुताबिक भिवानी के परीक्षा केन्द्र राजकीय
व.मा.वि. बहल में स्थापित परीक्षा केन्द्र बहल-2 (बी-1) व
बहल-3(बी-2) पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने की पुष्टि हुई
है। इसके चलते यहां 18 सितंबर को हुई सीनियर सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर
संस्कृत, उर्दू, पंजाबी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
राजकीय व.मा.विद्यालय बाढ़ड़ा-1 (बी-1) पर 20 सितंबर
को हुई सीनियर सेकेण्डरी प्रथम सेमेस्टर जैव प्रोद्यौगिकी, फाइन
आर्ट्स (सभी विकल्प) विषयों की 20 सितम्बर
को परीक्षा को भी रद्द किया गया है। भिवानी के
ही परीक्षा केन्द्र राजकीय व.मा.वि. बाढ़ड़ा-1(बी-1), रा.
कन्या व.मा.वि. कादमा-1, रा.व.मा. वि. कादमा-2 व मेवात
जिले के दयानन्द व.मा.वि. फिरोजपुर झिरका में स्थापित
परीक्षा केन्द्र फिरोजपुर झिरका-5 (बी-1), फिरोजपुर
झिरका 6(बी-2) व रा. व.मा.वि. फिरोजपुर-2(बी-2) पर 20
सितंबर को हुई सेकेण्डरी प्रथम सेमेस्टर सामाजिक विज्ञान
परीक्षा रद्द कर दी गई है ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.