CCE 30 marks online


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सीसीई के अंक 30 तक ऑनलाइन:
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने वीरवार को यहां बताया कि सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी प्रथम सैमेस्टर परीक्षा सितम्बर-2014 के सभी नियमित परीक्षार्थियों के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) के अंक ऑनलाइन अपने स्कूल के पासवर्ड आईडी से 18 सितम्बर से 30 सितम्बर तक भरे जाने है। यदि कोई स्कूल इस अवधि के दौरान सीसीई के अंक अपलोड नहीं करता है तो बाद में 5000/- रुपये जुर्माना सहित बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में दस्ती जमा करवाने होंगे। जिसका उत्तरदायित्व स्कूल के मुखिया का होगा। प्रवक्ता ने आगे कहा कि सभी सम्बन्धित स्कूल मुखिया सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के अंक ध्यानपूर्वक भरें।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.