10, 12 बोर्ड परीक्षा में 4 हजार नकल के मामले पकड़े भिवानी

बोर्ड परीक्षा में 4 हजार नकल के मामले पकड़े भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्रदेशभर में 3,948 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज हुए हैं। ये परीक्षाएं मंगलवार को सम्पन्न हो गई।  यह जानकारी बोर्ड सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा नकल के 39 केस, बोर्ड सचिव के उड़नदस्तों द्वारा 797 केस, स्पेशल टॉस्क फोर्स द्वारा 1,367 अन्य उड़नदस्तों द्वारा 1,745 केस बनाए गए। साथ ही डय़ूटी में कोताही बरतने पर 17 शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव किया गया।  बोर्ड ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है।  बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि 10वीं प्रथम सेमेस्टर 10वीं द्वितीय सेमेस्टर (रि अपीयर) के 28 परीक्षा केन्द्रों पर एवं 12वीं प्रथम सेमेस्टर के 12 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण विभिन्न विषयों के पेपर रद्द किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में सात लाख 70 हजार 128 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। उनके लिए प्रदेशभर में 1,589 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने बताया कि 10वीं के 4,38,551 और 12वीं के 3,31,577 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 13,359 सुपरवाइजर तथा 1,589 केन्द्र अधीक्षक नियुक्त किए गए। परीक्षाएं 260 प्रभावी उडऩदस्तों विशेषकर 57 स्पेशल टॉस्क फोर्स की निगरानी में संचालित की गई।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.