ऑनलाइन गड़बड़ी से अभ्यर्थी परेशान
उम्र भरते ही हो रहा है फार्म रिजेक्ट
इंप्लायमेंट नंबर तक भर नहीं पा रहे आवेदक हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड एक बार फिर विवादों के घेरे में है। 2012 में निकली प्राइमरी टीचर्स की भर्ती की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी के बाद अब टीजीटी के ऑनलाइन आवेदन ने अभ्यार्थियों को चिंता में डाल दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि को महज एक दिन शेष है, लेकिन बोर्ड की बेवसाइट ने उम्र का फेर दिखाते हुए हजारों अभ्यार्थियों का आवेदन बीच मे अटका दिया है। और तो और बोर्ड द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर भी आवेदकों की शिकायत दर्ज नहीं हो पा रही है। बलियाना निवासी बलगानन बताते हैं कि वह पिछले 20 दिनों से रोजाना दिन में कई-कई बार ऑनलाइन फार्म भरने का प्रयास करते हैं, लेकिन उम्र डालते ही फार्म रिजेक्ट हो जाता है। उन्होंने इंप्लायमेंट ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है, जिससे वह रिटारयमेंट के पहले तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जब ऑन लाइन फार्म भरा जाता है। फार्म भरते समय उम्र का एक कॉलम अाता है, जैसे ही वह उसमें अपनी उम्र डालते हैं फार्म वहीं रिजेक्ट हो जाता है। वह बताते हैं कि उसमें इंप्लायमेंट ऑफिस द्वारा दिया गया रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का कोई कॉलम ही नहीं पाता और फार्म रिजेक्ट हो जाता है। उन्होंने ने बताया कि ऑन लाइन दिए गए तीनों हेल्प लाइन नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहींं आता।
HSTSB ऑनलाइन गड़बड़ी से अभ्यर्थी परेशान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment