निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगे खर्च के 20 लाख रुपये- गलत चुनाव चिह्न अलॉट करने का आरोप


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगे खर्च के 20 लाख रुपये
जागरण संवाददाता, रोहतक : बृहस्पतिवार को चुनाव पर्यवेक्षक उस समय बुरे फंस गए जब रोहतक विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश मग्गू ने चुनाव में खर्च बीस लाख रुपये की रकम मांगने लगा। गलत चुनाव चिह्न अलॉट करने का आरोप लगाते हुए उसका कहना था कि उसने यह राशि ब्याज पर लेकर चुनाव में खर्च की थी, अगर अधिकारियों ने नहीं लौटाई तो वह 19 अक्टूबर यानी मतगणना के दिन आत्मदाह कर लेगा।1बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे चुनाव पर्यवेक्षक जाट स्कूल स्थित रोहतक विधानसभा की मतगणना केंद्र पर पहुंची थी। यहां पर पहले से ही मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी राकेश मग्गू ने पर्यवेक्षक को देखते ही हंगामा शुरू कर दिया और निर्वाचन अधिकारियों पर गलत चुनाव चिन्ह आवंटन करने का आरोप लगाने लगा। राकेश का कहना था कि निर्वाचन आयोग ने उसे पहले टेबल लैंप का चुनाव चिन्ह आवंटित किया था जिसे बाद में बदल दिया गया। उसने पूरा चुनाव प्रचार टेबल लैंप के चुनाव चिन्ह पर किया जिससे उसके करीब 20 लाख रुपये की राशि खर्च हो गई। यह राशि उसने ब्याज पर लेकर लगाई थी। निर्वाचन अधिकारियों की गलती का खमियाजा उसे चुनाव में भुगतना पड़ा है। जब चुनाव पर्यवेक्षक गाड़ी में बैठकर जाने लगी तो राकेश मग्गू आब्जर्वर की गाड़ी के आगे अड़ गया और वह चुनाव में खर्च राशि की मांग करने लगा। इससे अधिकारियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। अगर उसे यह राशि नहीं लौटाई तो आत्मदाह कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.