www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
झज्जर में सेना की खुली भर्ती 29 से
अमर उजाला ब्यूरो
झज्जर। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक की ओर से पुलिस लाइन में 29 अक्तूबर से खुली भर्ती की जाएगी। आठ नवंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत सैनिक (जीडी), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीक, रक्षा सेवा कोर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि सैनिक (जीडी) के लिए 29 अक्तूबर को पानीपत, 30 अक्तूबर को झज्जर, 31 अक्तूबर को सोनीपत और एक नवंबर को रोहतक जिले के युवाओं के लिए भर्ती कार्यक्रम रहेगा। इसी प्रकार सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीक के लिए दो नवंबर को सोनीपत, तीन नवंबर को झज्जर, चार नवंबर को रोहतक, पांच नवंबर को पानीपत जिले के युवा भर्ती में भाग ले सकते हैं। पांच नवंबर को ही रक्षा सेवा कोर के लिए हिमाचल प्रदेश, हरियाणा (पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, मेवात को छोड़कर) और चंडीगढ़ (यूटी) के निवासी भूतपूर्व सैनिक, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एआरओ कार्यालय में नाम दर्ज करा रखा हो, भर्ती में भागीदारी कर सकेंगे।
पुलिस लाइन में आठ नवंबर तक चलेगी भर्ती
झज्जर, पानीपत, सोनीपत और रोहतक जिलों के युवा ले सकेंगे भाग
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment