मतगणना में पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मतगणना में पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र 
भास्कर न्यूज | रोहतक
विधानसभाचुनाव की मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी। स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना केन्द्रों तक मतगणना की एक-एक गतिविधि को कैमरे में कैद किया जाएगा। मतगणना 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। 
मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले सुबह 8:00 बजे से 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके तुरंत बाद 8:30 बजे से वोटिंग मशीनों के जरिये मतगणना का कार्य शुरू होगा। 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती का कार्य समाप्त नहीं होता है, तो निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार ऐसी स्थिति में भी 8:30 बजे मशीनों द्वारा गिनती शुरू कर दी जाएगी। 
महम में होंगे 12 राउंड 
205मतदान केंद्रों वाले महम क्षेत्र के केंद्र महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में 18 टेबलों पर मतगणना का कार्य होगा और इसके 12 राउंड होंगे। इसी प्रकार 195 मतदान केंद्रों वाले गढ़ी-सांपला-किलोई क्षेत्र के केंद्र सीआर बहुतकनीकी के वर्कशाप ब्लाक के प्रथम तल पर 14 टेबलों पर गिनती होगी और इसमें 13 राउंड होंगे। 150 मतदान केंद्रों वाले रोहतक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र जाट स्कूल के हाल में 14 टेबलों पर मतगणना होगी और इस कार्य के लिए लगभग 11 राउंड लगेंगे। इसी प्रकार 187 मतदान केंद्रों वाले कलानौर क्षेत्र के मतगणना केंद्र सीआर कॉलेज आॅफ एजूकेशन के ब्लाक-2 के हाल में 14 टेबलें होंगी और मतगणना के लगभग 12 राउंड होंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.