www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
मतगणना केंद्र के पास नहीं फटक पाएंगे समर्थक
अमर उजाला ब्यूरो
भिवानी। मतगणना के दिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में बने मतदान केंद्रों के आसपास भी प्रत्याशियों के समर्थक नहीं फटक पाएंगे। बोर्ड परिसर में आम लोगों की एंट्री पूरी तरह बैन रहेगी। पुलिस के लिए मतगणना से ज्यादा परिणाम के बाद प्रत्याशियों का विजय जुलूस ज्यादा चिंता का सबब बना है। इसके लिए दो डीएसपी व पुलिस फोर्स की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है ताकि शहर में कोई भी अप्रिय घटना ना हो।
19 अक्तूबर को मतगणना के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बहुत कुछ पिछले लोकसभा चुनाव की मतगणना की तर्ज पर रहेगी। सेक्टर 13 मोड़ से खरकड़ी फाटक मोड़ तक का मार्ग वन-वे रहेगा। आम लोगाें का इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके लिए सेक्टर 13 मोड़ पर ही पुलिस नाका लगाया जाएगा। इस मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों, रेहड़ियों, पेट्रोल पंप, चाय की दुकानों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए है। हांसी, हिसार मार्ग के वाहनों को तोशाम बाईपास ओवरब्रिज के रास्ते ही भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment