www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
देशभर के बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए त्यौहारी सीजन में अच्छी खबर
है। केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों का इंडस्ट्रीयल महंगाई भत्ता (आईडीए) 91.3 से बढ़ाकर 98.155 कर दिया है। इससे प्रदेश भर के 7632
कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इनमें करीब 5300 वर्तमान कर्मचारी व
2300 रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हैं।
24 अक्टूबर 2013 के अनुसार प्रदेश में बीएसएनएल में 5544 वर्तमान व
2093 सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। 1 जुलाई 2014 को महंगाई
भत्ता 88.4 से बढ़ाकर 91.3 किया गया था। अक्टूबर 2000 में
बीएसएनएल बनने के बाद से लेकर वर्ष 2007 में महंगाई भत्ते में संशोधन
किया गया था। इसके बाद से लेकर आज तक केवल वर्ष 2009 में 6.8
फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा था। इस संबंध में मिनिस्ट्री आॅफ
हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज के डिपार्टमेंट ऑफ
एंटरप्राइजेज ने बाकायदा लेटर भी जारी कर दिया है। आईडीए में
इजाफा करने से प्रत्येक कर्मचारी को 500- 3000 तक
का इजाफा होना तय है।
गलत केलकुलेशन पर खड़े किए सवाल
5 साल बाद आईडीए में इतनी वृद्धि होने से बेशक बीएसएनएल
कर्मचारियों में खुशी की लहर है। लेकिन एसो. इससे नाराज है।
कारण है कि महंगाई भत्ते की केलकुलेशन आरबीआई के निर्देशानुसार
सही नहीं होना। बाकायदा इस बारे में जीएस नटराजन जनरल
सेक्रेटरी ऑल इंडिया बीएसएनएल पेंशनर्स वेलफेयर एसो. ने
मिनिस्टरी ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज को पत्र
लिखकर इसमें संशोधन की मांग भी की है। आरबीआई के
नियमानुसार .05 तक इजाफा होने पर उसे अगली संख्या से जोड़
दिया जाता है। लिहाजा महंगाई भत्ता 98.1 की जगह 98.2
होना चाहिए था।
जनवरी 2007 अप्रैल 2011 व अप्रैल 2012 में
नहीं बढ़ाया गया आईडीए
बीएसएनएल के इतिहास में अभी तक 3 साल ऐसे अवसर आए जब साल में
त्रैमासिक आधार पर बढ़ाया जाना वाला आई(इंडस्ट्रियल) डीए
नहीं बढ़ाया गया। इसके साथ ही जनवरी 2009 में 0.2
फीसदी डीए बढ़ाया गया था। इसी साल जुलाई में 6.8
फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा था। इसके बाद से लेकर आज तक
कभी इतना महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा था।
बैंक खुद करेंगे सर्कुलर को डीपीई की वेबसाइट से डाउनलोड
बैंक और केंद्र सरकार के बीच इस बारे में एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे।
इसके तहत विभाग जब भी आईडीए में इजाफा होगा उसे बैंक खुद
डीपीई की वेबसाइट से डाउनलोड कर डीए कर्मचारियों को देंगे।
साथ ही यदि किसी विभाग को सर्कुलर जारी करना है
तो उसकी जिम्मेदारी सीसीए की होगी। यह सब ऑल
इंडिया बीएसएनएल पेंशन वेलफेयर एसो. की लंबी लड़ाई के बाद संभव
हो पाया है। पहले ऐसा नहीं होने से कर्मचारियों को डीए मिलने
में 2-3 माह तक की देरी हो जाती थी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment