अब अनुभवी लोगों को भी सर्टिफिकेट देगी आईटीआई


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अब अनुभवी लोगों को भी सर्टिफिकेट देगी आईटीआई
अमर उजाला ब्यूरो
भिवानी। आप हुनरमंद हैं और आपके पास अनुभव भी है, मगर डिप्लोमा, डिग्री या प्रमाण पत्र के अभाव में तरक्की रूकी हुई है तो चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सीधे आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) चले आइए। नवंबर माह से विशेष कार्यक्रम के तहत आईटीआई में वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा। इसमें ऐसे हुनरमंद लोगों को ट्रेनिंग देकर पारंगत बनाया जाएगा और उनकी मुश्किलें दूर करने की कोशिश होगी।
प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को साकार करने के लिए आईटीआई में नई गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) कार्यक्रम भी इनमें से एक है। कार्यक्रम में टर्नल, वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट सहित अन्य ट्रेडों में उन युवाओं को दाखिला दिया जाएगा, जो इस फिल्ड में काम तो कर रहे हैं, मगर मूल तकनीकी ज्ञान से महरूम हैं। उन्हें इस प्रोग्राम से जोड़कर बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी। अपने अनुभव और तकनीकी कौशल के आधार पर उन्हें तरक्की का बेहतर अवसर मिलेगा।
खास बात यह कि वीटीपी की कक्षाओं का संचालन शाम को होगा। इससे ट्रेनिंग लेने वालों की आम दिनचर्या पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। अपना मूल काम करते हुए वह अपनी ट्रेनिंग भी जारी रख सकेंगे। वैसे तो वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन पहले भी होता आ रहा है, मगर इस बार मेक इन इंडिया अभियान से इसे जोड़कर स्किल डेवलपमेंट पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.