अपना स्मार्टफोन बेचने से पहले ऎसे कर सकते हैं नए फोन में डाटा ट्रांसफर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
अगर आप नया एंड्रॉयड फोन लेने की सोच रहे हैं या फिर पुराना एंड्रॉयड फोन बेचने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि अपने पुराने फोन का डाटा कैसे ट्रांसफर करें और डाटा ट्रांसफर करने के बाद उसे पुराने फोन से डिलीट करें। आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान स्टेप्स जिनसे आप यह काम बिना कोई महत्वपूर्ण कॉन्टेक्ट्स और फाइल्स खोए आराम से कर सकते हैं। - 
माइक्रो एसडी कार्ड- अगर आपके पुराने फोन में माइक्रो एसडी कार्ड है तो डाटा ट्रांसफर करना बहुत आसान है। आपको केवल पुराने मोबाइल से कार्ड निकालकर नए मोबाइल में लगाना पड़ेगा। इससे आपके नए फोन में आपको आपका सारा डाटा जैसे फोटो, वीडियो आदि मिल जाएंगे। 
एसडी कार्ड ना हो तो- आपके पुराने फोन में अगर माइक्रो एसडी कार्ड यूज करने का ऑप्शन ही नहीं है तो आपको अपना सारा डाटा नए फोन में डालने के लिए उसका बैकअप लेना होगा। इसके लिए आप यूएसबी केबल से अपना डाटा पहले कंप्यूटर में और फिर कंप्यूटर से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। जानिए स्टेप्स- 1. अपने पुराने फोन को यूएसबी केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करें। अगर आप मैक डिवाइस पर हैं तो पहले "एंड्रॉयड फाइल ट्रांसफर" एप्लीकेशन इंस्टॉल करना जरूरी है। 2. पीसी में "माई कंप्यूटर" या मैक में "फाइंडर" ओपन करें। 3. एसडी कार्ड में जाकर सारी फाइल्स कॉपी करें और कंप्यूटर में सेव कर लें। फिर फोन कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर लें। 
मैमोरी से डिलीट करें डाटा- डाटा ट्रांसफर होने के बाद अब आपको अपने मैमोरी कार्ड को फॉरमेट करना है। जानिए स्टेप्स 1. अपने फोन की "सैटिंग्स" से "स्टोरेज" में जाइए। 2. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और "इरेज एसडी कार्ड"कर दें। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपको एक वॉर्निग मैसेज दिखाई देगा कि आप अपने कार्ड का सारा डाटा खो देंगे। 3. आप "इरेज एसडी कार्ड" पर टैप करें और प्रोसेस आगे बढ़ाएं। अगर आपने एसडी कार्ड के लिए कोई पासवर्ड लगा रखा है तो अपना पासवर्ड डालें। ऎसा करने पर आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कोई स्पेशलिस्ट ही डिलीट किए डाटा को फिर से रिकवर कर सकता है। इससे बचने के लिए आप लेयर्स बना दें। आप अपने डाटा को डिलीट कर उसमें नया डाटा भर दें और उसे फिर से डिलीट करें। ऎसा 
एंड्रॉयड फोन में गूगल अकाउंट की सुविधा होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके सारे कॉन्टेक्ट और डाटा आपको नए फोन में भी मिल जाएं तो गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें। यह अपने आप आपके फोन का बैकअप ले लेता है। जानिए स्टेप्स- 1. फोन की "सैटिंग्स" में जाकर "बैकअप एंड रिसेट" करें। 2. आपको "बैकअप माई डाटा" ऑप्शन दिखेगा। उसे टिक कर दें। 3. फिर बैक करें और स्क्रॉल डाउन कर अकाउंट्स पर जाएं। वहां गूगल पर प्रेस करें। 4. आपको आपका गूगल अकाउंट दिखाई देगा, जो आपके फोन के सैटअप के लिए काम में आता है। इसके साथ ही एक सिंक सिंबल दिखाई देगा, उस पर टैप करें। 5. ध्यान रहें कि सारे ऑप्शन पर टिक लगा हो। यह फोटो से लेकर कॉन्टेक्ट और ईमेल तक आपके सभी डाटा को गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सिंक कर देगा। जो अपने आप गूगल प्लस पर बैकअप बना देगा। 6. सारे एंड्रॉयड फोन फोटोज का ऑटोमैटिक बैकअप नहीं लेते हैं। इसलिए अगर आपका फोन इसे सपोर्ट नहीं करता है तो आप यूएसबी के जरिए अपना डाटा पीसी में ट्रांसफर कर लें। 
बाकी का बचा सारा डाटा कैसे करें डिलीट- जब एक बार आप अपने डाटा का बैकअप ले लें, तब आपके फोन से सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं। एसडी कार्ड का डाटा तो आप आगे बताए तरीके से डिलीट कर लें। इसके बाद एक आसान फैक्टरी रिसेट आपके फोन का बचा बाकी डाटा भी डिलीट कर देगा। लेकिन कोई स्पेशलिस्ट इस डाटा को फिर से रिकवर कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई भी डाटा रिकवर ना हो तो आप अपने फोन के हार्डवेयर एनक्रिप्शन को इनेबल कर दें। जानिए स्टेप्स- 1. "सैटिंग्स" में जाकर "सिक्योरिटी" में जाएं और "एन्क्रिप्ट फोन" करें। यह काफी वक्त ले सकता है, इसलिए अपने फोन को चार्जिग में लगा दें। 2. वापस से "एन्क्रिप्ट फोन" पर टैप करें। यह प्रोसेस करीब एक घंटा ले सकता है। जब प्रोसेस हो जाए तो फोन को रिसेट करें। 3. फिर "सैटिंग्स" में जाकर "बैकअप एंड रिसेट" पर जाएं और "फैक्टरी डाटा रिसेट" करें। फिर अगली स्क्रीन आने पर "इरेज फोन डाटा" पर टिक करें। कुछ फोन्स में इसकी जगह "रिमूव डाटा" का भी ऑप्शन होता है। 4. आपको एक वॉर्निग मैसेज शो होगा। फिर प्रोसेस आगे बढ़ाने के लिए "रिसेट फोन" करें। 5. यह प्रोसेस कुछ मिनटों में पूरा होगा और फिर आपका फोन बिल्कुल शुरूआत वाली कंडिशन में आ जाएगा, जहां आपको फिर से लैंग्वेज और साइन इन करना पड़ेगा। अब आपका सारा डाटा डिलीट हो गया और आपका पुराना फोन बेचे जाने के लिए तैयार है और आपकी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी नए यूजर के पास नहीं जा पाएगी। -
नए फोन में करें डाटा ट्रांसफर- अब आप अपने नए फोन में डाटा ट्रांसफर करना चाहते थे तो यह बिल्कुल आसान है। अगर आपने एसडी कार्ड का इस्तेमाल किया है तो नए फोन में एसडी कार्ड लगाने से आपका डाटा ऑटोमैटिकली नए फोन में आ जाएगा और पुराने फोन की सारी फोटोज, वीडियो, म्यूजिक आपको नए फोन में मिल जाएंगे। वहीं अगर आपने बैकअप के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल किया है तो अपने उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करें और आपके कॉन्टेक्ट, फोटो समेत सारा डाटा कंप्यूटर से यूएसबी की मदद से नए फोन में ट्रांसफर कर लें। -

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.